अमरावती/दि.13– शिवसेना उध्दव ठाकरे के आदेश से अमरावती जिले की महिला पदाधिकारी की घोषणा की गई. प्रीति बंड को जिला संगठक की बजाय संपर्क संगठक बनाए जाने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.
घोषित नियुक्तियों में जिला संपर्क संगठक वर्षा भोयर (अमरावती बडनेरा) , महानगर प्रमुख लक्ष्मी शर्मा (अमरावती, बडनेरा), जिला संगठक अनीता पारडे (धारणी, दर्यापुर) , भावना खडे (अचलपुर, वरूड, मोर्शी) , वृषाली इंगले (तिवसा, धामणगांव), संपर्क संगठक प्रीति बंड (धारणी, बडनेरा) , मनीषा टेंभरे (अमरावती, तिवसा), ज्योति अवघड (दर्यापुर, अचलपुर) , सहसंपर्क प्रमुख प्रतिभा बोपशेट्टी (अमरावती, जिला), उपजिला संगठक विभा गोरखेडे (बडनेरा), शहर संगठक नंदा मराठे (बडनेरा), उपशहर संगठक सुनीता कडे (बडनेरा), नलिनी सवई (बडनेरा) , अपर्णा इंगले (अमरावती), तहसील संगठक सुनीता कोंडे, अनीता पारिसे (भातकुली), उपजिला संगठक निर्मला कौंडण्यपुरे (अचलपुर धारणी), मंगला पारधी (अचलपुर) व विभा मांडवगणे (चांदुर बाजार) की नियुक्ति की गई है. लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर महिलाओं की नियुक्तियां की गई. अनेक तहसील अभी भी रिक्त है. स्थानीय वरिष्ठ शिवसेना पदाधिकारियों के नियोजन और नियुक्तियों को लेकर शिवसैनिकों में तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे है.