अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रीति बंड ने भेंट कर किया संजय राऊत का स्वागत

अमरावती /दि. 18– महाविकास आघाडी लोकसभा के प्रत्याशी बलवंत वानखडे के प्रचार के लिए शहर पहुंचे शिवसेना के सांसद फायरब्रांड नेता संजय राऊत ने विगत बुधवार को होटल महफिल इन में शिवसेना महिला आघाडी की जिला प्रमुख प्रीति बंड ने मुलाकात की. इस दौरान महानगर प्रमुख राहुल माटोडे, आशीष धर्माले, विक्रम सोलंके, वसंत गौरखेडे, अनिल नंदनवार, सुनील राऊत, नीलेश जामठे, अनिल मोहोड, विभा गौरखेडे आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button