प्रीति मिश्रा को मिला नेशनल वुमेन एक्सलेंस अवॉर्ड
नागपुर में समारोहपूर्वक प्रदान किया गया पुरस्कार
अमरावती/दि.29– अपने कामों के जरिए समाज में अपनी अलग पहचान बनानेवाली युवतियों व महिलाओं को नेशनल वेब मीडिया द्वारा दिया जानेवाला नेशनल वुमेंस एक्सलेंस अवॉर्ड इस वर्ष अमरावती से वास्ता रखनेवाली प्रीति मिश्रा को प्रदान किया गया है. जिन्होंने विद्यार्थी जीवनकाल के समय से ही विद्यार्थी हितों के लिए काम करने के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी अपना उल्लेखनीय योगदान देना शुरु किया था. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रीती मिश्रा का चयन नेशनल वुमेन्स एक्सलेंस अवॉर्ड हेतु किया गया.
नागपुर के सिवील लाईन स्थित नागपुर प्रेस क्लब में कल 28 अप्रैल की शाम 6 बजे आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रीति मिश्रा को यह पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड खादी व ग्रामोद्योग आयोग के केंद्रीय सचिव जयप्रकाश गुप्ता, नागपुर शिक्षा मंडल के सचिव हरीश राठी एवं नागपुर मनपा की पूर्व सभापति प्रगति पाटिल बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस पुरस्कार व सम्मान के लिए प्रीति मिश्रा का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.