अमरावतीमुख्य समाचार

प्रीति शर्मा व्यास को पीएचडी

व्यास परिवार का बढ़ाया गौरव

अमरावती/दि.19- शहर के प्रतिष्ठित बर्तन,मेटल कारोबारी व्यास परिवार की बहू प्रीति हेमंत व्यास (शर्मा) ने माइक्रो बॉयलॉजी में आंध्र विश्वविद्यालय से आचार्य की उपाधि प्राप्त कर घर, परिवार एवं अमरावती का नाम बढ़ाया है. प्रीति ने अपने शोध निबंध को पूर्ण करने के लिए ससुराल पक्ष विशेषकर, यजमान हेमंत व्यास के सहकार्य, सपोर्ट का खास उल्लेख किया. उन्होंने अपना शोध प्रबंध डॉ. आकाश अग्रवाल और डॉ. वी.लक्ष्मी के मार्गदर्शन में पूर्ण किया. प्रीति शर्मा व्यास की आरंभिक शिक्षा नागपुर में हुई है. आंध्र विद्यापीठ द्वारा उन्हें आचार्य की उपाधि बहाल किए जाने पर अनेक मान्यवरों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है. वह अपनी सफलता का श्रेय ससुराल पक्ष के सभी बड़ों, गुरुजनों, माता-पिता को देती हैं.

Back to top button