आदिवासी गर्भवती महिला और उसके पति के साथ बेदम मारपीट
शौचालय के टाके के निर्माण को लेकर उपजा विवाद

* मारपीट में गर्भवती महिला के दो दांत टूटे, अचलपुर उपजिला अस्पताल में उपचार जारी
* चिखलदरा तहसील के डोमा ग्राम की घटना
अमरावती/दि.18 – शौचालय का निर्माणकार्य होने के बाद बनाई गई नाली का निर्माणकार्य कमजोर रहने के कारण पर से बबलू जगलाल अथोटे और उसकी पत्नी ने पडोस में रहने वाली रिश्तेदार महिला गर्भवती रहने के बावजूद उसके साथ बेदम मारपीट की. इस मारपीट में गर्भवती महिला के दो दांत टूट गये और उसे गंभीर अवस्था मेें अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस ने इस प्रकरण में बबलू अथोटे उसकी पत्नी और बेटी के खिलाफ बीएनएस की धारा 117 (2), 118 (1), 115 (2), 352, 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. यह घटना चिखलदरा थाना क्षेत्र के डोमा ग्राम में 16 अप्रैल को घटित हुई.
ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि, डोमा ग्राम निवासी रानी अजय अथोटे (25) नामक महिला ने 16 अप्रैल को दर्ज की शिकायत में बताया है कि, उसने और उसके पति अजय बंसी अथोटे ने अपने घर की जगह को शौचालय निर्माण के लिए खोदे गड्ढे में सिमेंट कांक्रिट का काम मजदूरों से करवाया. लेकिन यह निर्माणकार्य निकृष्ठ दर्जे का रहने के संदेह में गर्भवती महिला ने पडोस में रहने वाले अपने काका ससुर बबलू अथोटे से पूछताछ की. इस बात पर से बबलू अथोटे ने रानी अथोटे के साथ गालीगलौज कर विवाद किया. इस विवाद के चलते बबलू उसकी पत्नी और बेटी ने गर्भवती महिला के साथ बेदम मारपीट की. इस मारपीट में महिला नीचे गिरने से उसके दो दांत टूट गये. साथ ही रानी अथोटे के पति अजय अथोटे से भी इन लोगों ने जमकर मारपीट की. विवाद के दौरान गर्भवती महिला के गले का मंगलसूत्र भी टूटने से गुम हो गया. इस मारपीट में गर्भवती महिला की हालत गंभीर हो जाने से उसे तत्काल अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसका उपचार जारी है और हालत स्थिर बतायी जाती है. शिकायत के आधार पर चिखलदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.