अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉक्टर व नर्स की लापरवाही से गर्भवती की मौत

डफरीन अस्पताल का मामला

* संतप्त परिजनों ने लगाया आरोप
* भीम ब्रिगेड ने वैद्यकीय कक्ष में किया आंदोलन
अमरावती /दि.3-स्थानीय डफरीन अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व नर्स की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला की प्रसूति के बाद कुछ ही घंटे के भीतर मौत हो गई, ऐसा आरोप लगाते हुए मृतक महिला के रिश्तेदारों ने दोषी डॉक्टर व नर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई. साथ ही भीम ब्रिगेड के पदाधिकारियों संग वैद्यकीय अधीक्षक के कक्ष में आंदोलन करते हुए गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस समय डफरीन अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक ने भीम ब्रिगेड के अध्यक्ष राजेश वानखडे सहित मृतक महिला के परिजनों को लिखित तौर पर अश्वस्त किया कि, इस मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक धानोरा कोकाटे गांव में रहने वाली रविना सागर ढोके (27) को प्रसूति हेतु जिला स्त्री अस्पताल में विगत 30 जनवरी को भर्ती कराया गया था. जहां पर शुक्रवार 31 जनवरी की सुबह 9.45 बजे रविना ढोके की सीजेरियन के जरिए प्रसूति हुई और रविना ढोके ने एक बच्चे को जन्म दिया. परंतु प्रसूति के तुरंत बाद रविना ढोके का स्वास्थ्य बिगड गया. जिसकी जानकारी उसने कई बार परिचारिका को दी. परंतु परिचारिका ने इसकी ओर जानबुझकर अनदेखी की. इस समय रविना ढोके ने कार्या नामक परिचारिका को कई बार अपने पति को बुला देने हेतु कहा. लेकिन परिचारिका ने इस बात की ओर से अनदेखी की. साथ ही दूसरी ओर जब रविना का पति सागर ढोके अपनी पत्नी को मिलने हेतु वार्ड की ओर जा रहा था, तब वार्ड के सुरक्षा रक्षकों ने उसे भीतर नहीं जाने दिया. साथ ही शराब के नशे में धूत रहने वाले तीन सुरक्षा रक्षकों ने सागर ढोके के साथ हुज्जतबाजी भी की. इसी दौरान रविना ढोके की मौत हो गई. ऐसे में रविना ढोके के परिजनों ने रविना ढोके की मौत के लिए जिम्मेदार रहने वाले डॉक्टर व परिचारिका पर कार्रवाई करने के साथ ही शराब के नशे में ड्यूटी करने वाले सुरक्षा रक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग उठाई. इस पूरी घटना से अवगत होते ही भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे अपने सहयोगियों के संग तुरंत ही जिला स्त्री अस्पताल पहुंचे तथा उन्होंने वैद्यकीय अधीक्षक के कक्ष में ही आंदोलन करना शुरु कर दिया. जिसके बाद वैद्यकीय अधीक्षक ने इस पूरे मामले की सघन जांच करने का आश्वासन दिया.

Back to top button