अमरावती

गर्भवती महिला की एम्बुलन्स में ही हुई प्रसूति

एम्बुलन्स चालक की समयसूचकता से जच्चा-बच्चा स्वस्थ व सुरक्षित

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ –गुरूवार व शुक्रवार की दरम्यानी रात एक एम्बुलन्स अचलपुर उपजिला अस्पताल से एक गर्भवती महिला को लेकर तेज रफ्तार के साथ अमरावती आ रही थी, ताकि उस गर्भवती महिला को प्रसूति हेतु जल्द से जल्द यहां के डफरीन अस्पताल में भरती कराया जा सके. किन्तु अमरावती पहुंचने से पूर्व वलगांव से पहले आष्टी गांव के निकट इस महिला को एम्बुलन्स में ही प्रसवपीडा होनी शुरू हो गयी और उसने सडक पर अपनी पूरी गति के साथ दौड रहे एम्बुलन्स वाहन में ही एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया. यह बात ध्यान में आते ही एम्बुलन्स वाहन चला रहे राम बघेल व उनके सहयोगी पवन जडिया ने समयसूचकता दिखाते हुए अपना वाहन तुरंत ही वलगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर रोका. जहां पर बच्चे की नाल कांटने के साथ ही आवश्यक प्रथमोपचार किया गया. जिसके बाद उस नवप्रसूता महिला को उसके नवजात बच्चे के साथ डफरीन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर इस समय जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अंजनगांव सूर्जी तहसील के कापूसतलणी गांव निवासी और मेहनत मजदूरी करनेवाले विनोद तायडे की २७ वर्षीय गर्भवती पत्नी राणी तायडे को गुरूवार की शाम प्रसव पीडा शुरू होने के चलते उसे गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां से उसे अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भरती करने की सलाह दी गई.

उपजिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इस महिला की स्वास्थ्य जांच करते हुए कहा कि, इस महिला का सिझेरियन करना होगा. अत: उसे तुरंत अमरावती के जिला स्त्री अस्पताल में भरती कराया जाये. जिसके बाद महिला के पति ने तुरंत ही एम्बुलन्स वाहन हासिल करने के प्रयास शुरू किये और उन्हें पता चला कि, अचलपुर व परतवाडा शहर के लिए कुछ दिनों पूर्व ही शक्ति फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क एम्बुलन्स सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. जिसके चलते विनोद तायडे ने तुरंत ही इस एम्बुलन्स के चालक राम बघेल व पवन जडिया से संपर्क साधा और इसी एम्बुलन्स के जरिये राणी तायडे को अमरावती लाया जा रहा था. इस समय एम्बुलन्स में एक महिला सहित दो परिचारिकाएं भी थी और अमरावती आते समय रात करीब ढाई बजे आष्टी से वलगांव के बीच सडक पर पूरी रफ्तार के साथ दौड रहीं एम्बुलन्स में राणी तायडे की सामान्य प्रसूति हुई और उसने एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया. इस समय एम्बुलन्स में मौजूद परिजनों में जबर्दस्त हडकंप मच गया, लेकिन एम्बुलन्स के चालक राम बघेल व उनके सहयोगी पवन जडिया ने समयसूचकता दिखाई और तुरंत अपना वाहन वलगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर रोका. जहां पर जच्चा-बच्चा को प्रथमोपचार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. जिसके बाद उन्हें डफरीन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अब जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ व सुरक्षित है.

 

Related Articles

Back to top button