फ्रेजरपुरा पुलिस ने पति सहित ससुरालियों को किया नामजद
अमरावती /दि.28– स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण नगर परिसर में रहने वाली 20 वर्षीय युवती का विवाह ठाणे जिले के अंबरनाथ में रहने वाले अनिकेत उदय रोकडे से हुआ था. परंतु विवाह के पश्चात पति सहित ससुरालियों ने उक्त विवाहिता के साथ अक्सर ही मारपीट करनी शुरु की. साथ ही जब वह गर्भवती हो गई, तो उस पर गर्भपात हेतु दबाव बनाते हुए उसे प्रताडित किया. जिसे तंग आकर उक्त युवती अपने मायके चली आयी और उसने फ्रेजरपुरा थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त युवती के पति अनिकेत रोडके व ससुर उदय रोडके सहित रोकडे परिवार की दो महिलाओं के खिलाफ परिवारिक प्रताडना व हिंसाचार का मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, उसका विवाह 3 अप्रैल 2022 को अनिकेत रोकडे के साथ हुआ था और उस समय उसके पिता ने विवाह में 4 लाख रुपए खर्च किए थे. साथ ही विवाह के वक्त दुल्हे ने ऐन वक्त पर बैंड, डीजे व घोडे के लिए 50 हजार रुपए का खर्च करने हेतु लगाया था. परंतु विवाह के बाद पता चला कि, उसका पति दोनों कान से बहरा है और भारी लेंस का चष्मा पहनने के साथ ही बोलने में तुतलाता है. जिसे लेकर आपत्ति जताने पर पति व ससुरालियों ने उसे घर से बाहर निकाल देने की धमकी देते हुए उसके गले से सोने के आभूषण छिन लिए. जिसके बावजूद उसने अपने पति के साथ तालमेल बिठाने का प्रयास किया. लेकिन जब वह गर्भवती हो गई, तो अभी बच्चा नहीं चाहिए कहकर पति और ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु की. जिससे तंग आकर वह अपने मायके लौट आयी और उसने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.