
अमरावती /दि.11– धारणी तहसील के कसाईखेडा ग्राम की गर्भवती महिला की मृत्यु की जांच कर रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत की जाने वाली है. इस घटना की त्रुटि, दोष और सुधार बाबत बातों का इसमें समावेश रहेगा, ऐसी सूत्रों की जानकारी है.
कसाईखेडा निवासी मधु शंकर जावरकर (22) नामक गर्भवती महिला को धारणी के उपजिला अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में मृत्यु हो गई. इस महिला को कफ की परेशानी रहने से उस पर बैरागड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया. हालत गंभीर रहने से उसे धारणी के उपजिला अस्पताल ले जाने की सलाह डॉक्टरों ने दी थी. लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. इस गर्भवती महिला का पोस्टमार्टम कर विसेरा जांच के लिए भेजा गया है. पश्चात अब इस संपूर्ण प्रकरण की जांच जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले की अध्यक्षता में समिति करने वाली है. यह समिति मृत गर्भवती माता पर किये गये उपचार, अस्पताल के औषधोपचार की जानकारी, घटना के दिन किया गया उपचार और उसके बाद मृत्यु के कारण की जांच करने वाली है. इस संपूर्ण प्रकरण की रिपोर्ट शासन के सामने रखी जाएगी. ऐसा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आसोले ने कहा.
* हर वर्ष करोडों रुपए खर्च
मेलघाट के कुपोषण, बालमृत्यु और मातामृत्यु को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा करोडों रुपयों का खर्च किया जाता है. इसके लिए स्वास्थ्य यंत्रणा युद्धस्तर पर काम करती है, ऐसा दावा किया जाता है. मेलघाट का कुपोषण, बाल व मातामृत्यु रोकने के लिए नवसंजीवनी जैसी महत्वाकांशी योजना शुरु है. फिर भी मातामृत्यु की घटना कायम रहने से रोष व्यक्त किया जा रहा है.