अमरावती

प्रीति वाईकर ने अगरबत्ती के व्यवसाय से अन्य को भी दिया रोजगार

जिजाऊ बैंक का सहयोग , बडनेरा में उद्घाटन

अमरावती/ दि. २७- जिजाऊ कमर्शियल को-ऑपरेटिव्ह बैंक के सहयोग से प्रीति वाईकर इस एमएससी (कृषि)हुई महिला ने बडनेरा में अगरबत्ती का व्यवसाय कर ४ महिलाओं को रोजगार दिया. रोजगार शुरू करना यह बात महिलाओं के लिए एक साहस की बात है. महिला सक्षमीकरण होने का एक स्तुत्य उपक्रम होने का प्रतिपादन जिजाऊ बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले ने किया है. स्वयं रोजगार की ओर युवको को ध्यान देना चाहिए और जिस चीज की अधिक मांग हो वही चीज बिक्री करनी चाहिए. व्यवसाय में मार्केट की स्थिति देखकर वस्तुओं को प्रधानता देनी चाहिए. ऐसा भी उन्होंने कहा. प्रीति ताई को बैंक ने ५ लाख कर्ज दिया व उन्होंने १.२५ लाख की ४ अगरबत्ती बनाने की नई मशीन खरीदकर दिन में ३०० किलो अगरबत्ती बनाने का संकल्प कर ४ से ६ लोगों को रोजगार देनेवाला घरेलू उद्योग प्रेरणादायी है. मां. जिजाऊ व स्त्री शिक्षा की प्रणेता महात्मा ज्योतीबा फुले व सावित्रीबाई फूले की सफलता होने का उन्होंने बताया. उद्योग को सहयोग व सभी कच्चा माल लेने वाले उद्यमशील महिला सपना तायडे, धानोरा गुरव ने पूरा माल लेने की गारंटी दी. प्रीती वाईकर ने बैंक का अस्थायी रूप से सहयोग मां जिजाऊ के संस्कार ने प्रेरित बैंक के कर्मचारी ने ५ लाख तत्काल देकर देकर सहयोग किया है. जिजाऊ बैंक इस संबंध में महिलाओं का व युवको का रोजगारभिमुख कार्यो को प्रधानता देती है. इसकी जानकारी उद्योग निर्माण करते समय आयी. इस समय कर्ज समिति संचालक मंडल व अध्यक्ष का आभार माना व वर्षभर में डबल मशीने लेकर अनेक महिलाओं को सहयोग करने का संकल्प सपना तायडे के सहयोगियों ने करने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने फीत काटकर इस उद्योग का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में पंकज तायडे, सुनीता कोलोडे, उज्वल पवार, शिम्न भेते, अर्चना हिबे, उषा सुरासे, सुशील बगाडे, संदीप तायडे, अंकित तायडे, मनीष कुथे, संजय पवार, वैभव निचत, सुशांत घरडे उपस्थित थे. उसी प्रकार उद्योग के लिए जगह उपलब्ध कर देने के संबंध में नंदुजी मघाडे दंपत्ति ने विशेष आभार माना.

Related Articles

Back to top button