प्रेम डोडवानी को मिले 89 फीसद अंक

अमरावती /दि.15– राज्य शिक्षा मंडल द्वारा ली गई कक्षा दसवीं की परीक्षा में शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल के छात्र प्रेम जगदीशकुमार डोडवानी ने 89 फीसद अंक हासिल किए है. स्थानीय रामपुरी कैम्प परिसर निवासी प्रेम डोडवानी भविष्य में डॉक्टर बनने की इच्छा रखता है. साथ ही अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देता है.