अमरावती

मनपा का तत्कालीन लेखाधिकारी प्रेमदास राठोड गिरफ्तार

आर्थिक अपराध शाखा की कार्रवाई

  • शौचालय घोटाले का मामला

अमरावती/दि.8 – बहुचर्चित शौचालय घाटाला मामले में मनपा के तत्कालीन लेखाधिकारी प्रेमदास राठोड को आर्थिक अपराध शाखा (इओडब्ल्यू) ने कल बुधवार को गिरफ्तार किया है.
मनपा के बडनेरा जोन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय योजना में 2 करोड 49 लाख का घोटाला होने की बात जून 2020 में प्रकाश में आयी थी. उसमें कंत्राटी कर्मचारी संदीप राईकवार, मनपा के आस्थापना पर काम करने वाले अनुप सारवान व ‘ज्ञानपुष्प’ नामक संस्था का अध्यक्ष योगेश कावरे इन तीनों को भी गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में भारी लापरवाही होने का आरोप आर्थिक अपराध शाखा ने रखा था. जिससे तत्कालीन लेखाधिकारी के रुप में प्रेमदास राठोड की जिम्मेदारी ज्यादा रहने से इस मामले में संदेह की सुई उनपर ही आकर रुकी थी. तभी से इस मामले की जांच शुरु है. हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी खारीज करने से प्रेमदास राठोड ने मंगलवार को जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. कल न्यायालय के आदेश के बाद अपराध शाखा ने उन्हें जेल से हिरासत में लृेकर गिरफ्तार किया है. आज गुरुवार को फिर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. इस बीच इस मामले में अन्य भी अधिकारियों पर संदेह है. फिर भी प्रमुख दोष के तौर पर प्रेमदास राठोड को गिरफ्तार किया है. जिससे इस मामले के वरिष्ठ अधिकारी के तोैर पर यह पहली ही गिरफ्तारी है और भविष्य में इस मामले में और कितने अधिकारी फंसते है, इस ओर सभी की नजरे लगी है.

Related Articles

Back to top button