अमरावती

प्रेमानंद गडपायले विश्वकर्मा गुणवंत पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/ दि. 5– महाराष्ट्र दिन व कामगार दिन के अवसर पर कामगार मंत्री डॉ. सुरेशभाई खाडे ने महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल द्बारा दिया जानेवाला 2021-22 का विश्वकर्मा गुणवंत कामगार पुरस्कार की घोषणा की थी. उनका वितरण समारोह हाल ही में संपन्न हुआ.
महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल की ओर से दिया जानेवाला 35 वां गुणवंत कामगार पुरस्कार का वितरण राज्यपाल रमेश बैस के हस्ते मुंबई के कामगार क्रीडा भवन में हुआ. राज्य की विविध कंपनी और आस्थापना का 51 गुणवंत कामगारों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वर्ष 2021- 22 इस वर्ष का सम्मान विश्वकर्मा गुणवंत कामगार पुरस्कार प्रेमानंद गडपायले को दिया गया. पुरस्कार का स्वरूप 25000 रूपए धनादेश, पदक व प्रशस्तीपत्र है. इस समय राज्यपाल के हस्ते श्रमकल्याण युग मासिक का प्रकाशन किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में कामगार मंत्री डॉ. सुरेश खाडे, मुंबई के पालकमंत्री दीपक केसरकर सहित अनेक लोकप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button