प्रेमचंद कुकरेजा बने पूज्य पंचायत कंवरनगर के नये अध्यक्ष
शांतिपूर्ण व पारिवारिक माहौल में हुआ 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव
-
नवनिर्वाचितों का अबीर-गुलाल व फुलमालाओं से किया गया अभिनंदन
अमरावती/दि.28 – स्थानीय कंवरनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में रहनेवाले सिंधी समाज बंधुओं का प्रतिनिधित्व करनेवाले पूज्य पंचायत कंवरनगर की 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव गत रोज बडे ही शांतिपूर्ण ढंग से बेहद पारिवारिक माहौल में संपन्न हुआ. इस समय पंचायत के विभिन्न 10 प्रभागों से निर्वाचित 85 क्रियाशिल सदस्यों में से 83 सदस्यों ने निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेकर 13 सदस्यीय कार्यकारिणी में से 12 पदों के प्रत्याशियों हेतु मतदान किया. बता दें कि, 13 सदस्यीय कार्यकारिणी में सचिव पद पर ओमप्रकाश खेमचंदानी का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो जाने के चलते 12 पदों के लिए मतदान कराया गया. जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेमचंद कुकरेजा ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर पूज्य पंचायत कंवरनगर का अध्यक्ष निर्वाचित होने में सफलता प्राप्त की. चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अबीर-गुलाल व पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया.
बता दें कि, स्थानीय बाबा हरदासराम सेवा मंडल में रविवार की सुबह 11 बजे निर्वाचन निर्णय अधिकारी नरेंद्र उर्फ कोटुराम रायचंदानी की देखरेख में मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. जिसमें पूज्य पंचायत कंवरनगर के 10 प्रभागों से निर्वाचित 85 में से 83 क्रियाशिल सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पता चला है कि, पूज्य पंचायत के दो सदस्य बाहरगांव रहने के चलते वे मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाये. सभी क्रियाशिल सदस्यों को नई कार्यकारिणी के चयन हेतु 12-12 वोट डालने का अधिकार दिया गया था. मतदान की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक चली. जिसमें पंचायत के 83 क्रियाशिल सदस्यों ने मत पत्रिका के जरिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिसके पश्चात अपरान्ह 2 बजे से निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र उर्फ कोटुराम रायचंदानी के मार्गदर्शन में अजय सोजरानी, नानकराम मूलचंदानी, सुधीर रायचंदानी व मुकेश केशवानी ने मतगणना की प्रक्रिया को पूर्ण किया. इस काम में सुयोग लढ्ढा, हरिश लढ्ढा, अमित कापडीया, राजेश जेस्वानी, मनोज हरवानी, राजा नानवानी ने भी सहयोग दिया. करीब 1 घंटे तक चली मतगणना के बाद पूज्य पंचायत कंवरनगर के चुनाव परिणाम की घोषणा की गई. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रेमचंद कुकरेजा ने सर्वाधिक 74 वोट प्राप्त करते हुए स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल की.
बता दें कि, पूज्य पंचायत कंवरनगर के जिन 12 पदों के लिए चुनाव करवाया गया, उसके लिए कुल 29 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें अध्यक्ष पद हेतु प्रेमचंद कुकरेजा व राजकुमार रत्नानी के बीच सीधा मुकाबला था. इसमें कुकरेजा ने 83 में से 74 वोट प्राप्त किये. जिसके चलते उन्हें बहुमत के आधार पर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. वही 4 उपाध्यक्ष पदों के लिए मैदान में बलदेव बजाज, विजय खत्री, शंकरलाल शादी, राजेश शादी, संतोष साबलानी, शंकरलाल मंधान, मोहनलाल मंधानी तथा सदुराम पुन्शी की दावेदारी थी. जिसमें से बलदेव बजाज ने 77, शंकरलाल मंधान ने 62, राजेश शादी ने 56 तथा संतोष सबलानी ने 41 वोट हासिल करते हुए विजय प्राप्त की. इसी तरह सहसचिव के दो पद हेतु मुकेश खत्री, प्रदीप हरवानी, संजय शादी, सुनील छबीरा तथा विशाल राजानी मैदान में थे. जिनमें से मुकेश खत्री ने 58 व विशाल राजानी ने 39 वोट लेकर जीत हासिल की. इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद हेतु दीपक मोरडिया व घनश्याम बत्रा के बीच सीधा मुकाबला था और दीपक मोरडिया ने 44 वोट प्राप्त करते हुए कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने में सफलता पायी. वही सहकोषाध्यक्ष पद के लिए मनोहर झांबानी, मुकेश बख्तार व जगदीश दौलतानी मैदान में थे. जिसमें से मनोहर झांबानी ने 29 वोट प्राप्त करते हुए जीत हासिल की. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के तीन पदों हेतु राजेश खत्री, संजय कटारिया, अनिल अडवानी, विजय हरवानी, जगदीश छतवानी, कपील बख्तार, मनीष झांबानी, इंदरलाल दीपवानी व मुकेश फेरवानी की दावेदारी थी. जिसमें से अनिल अडवानी ने 55, जगदीश छतवानी ने 44 व इंदरलाल दीपवानी ने 40 वोट प्राप्त करते हुए जीत हासिल की.
विजयी प्रत्याशी व उन्हें प्राप्त वोट
पद विजयी प्रत्याशी प्राप्त वोट
अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा 74
उपाध्यक्ष बलदेव बजाज 77
उपाध्यक्ष शंकरलाल मंधान 62
उपाध्यक्ष राजेश शादी 56
उपाध्यक्ष संतोष सबलानी 41
सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी निर्विरोध
सहसचिव मुकेश खत्री 58
सहसचिव विशाल राजानी 39
कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया 44
सहकोषाध्यक्ष मनोहर झांबानी 29
कार्यकारिणी सदस्य अनिल अडवानी 55
कार्यकारिणी सदस्य जगदीश छतवानी 44
कार्यकारिणी सदस्य इंदरलाल दीपवानी 40
सचिव पद पर खेमचंदानी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित
यहां यह उल्लेखनीय है कि, पूज्य पंचायत कंवरनगर के सचिव पद हेतु ओमप्रकाश खेमचंदानी व सुनील डेंबला यह दो प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से नामांकन वापसीवाले दिन सुनील डेंबला ने अपना नामांकन वापिस ले लिया था. ऐसे में सचिव पद हेतु केवल ओमप्रकाश खेमचंदानी का ही नामांकन रहने के चलते उन्हेें इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था और शेष 12 पदों के लिए गत रोज मतदान कराया गया. पश्चात निर्विरोध निर्वाचित ओम खेमचंदानी सहित सभी नवनिर्वाचितों का पूज्य पंचायत कंवरनगर के क्रियाशिल सदस्यों एवं परिसर के सिंधी समाज बंधुओं द्वारा भावपूर्ण स्वागत एवं सत्कार किया गया.