अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
तैयारी व जगमग क्रिसमस की
अमरावती/दि.23- आगामी 25 दिसंबर को शहर सहित जिले में ईसाई समुदाय द्बारा प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव के तौर पर क्रिसमस का पर्व मनाया जायेगा. जिसके लिए सभी गिरजाघरों में अभी से ही तैयारियां करनी शुरू कर दी गई है. इसी के तहत स्थानीय ज्ञानमाता परिसर में स्थित होलीक्रॉस चर्च में रंगरोगन करते हुए आकर्षक रोशनाई कर चर्च परिसर को शानदार तरीके से सजाया गया है. इसके चलते शहर में अभी से क्रिसमस पर्व की जगमग दिखाई देने लगी है. (फोटो- शुभम अग्रवाल)