अमरावतीमुख्य समाचार
तैयारी और मेहनत दीपोत्सव की

अमरावती/दि 20- दीपावली पर्व का नाम सुनते ही आंखों के सामने मिट्टी से बने और तेल से भरे दीयों की टिमटिमाती लौ तथा ऐसे टिमटिमाते दीयों की दीप पंक्ति का दृश्य घुमने लगता है, क्योंकि दीपावली पर मिट्टी से बने दीयों का ही सबसे अधिक मान रहता है. ऐसे में दीपावली पर्व से पहले बाजार में मिट्टी से बने दीयों की सैंकडों दुकाने सज जाती है. जहां पर कुम्हारों के यहां तैयार किये गये दीये बिक्री हेतु लाये जाते है. ऐसे में इस समय शहर सहित जिले में रहनेवाले सभी कुम्हारों द्वारा दिन-रात मेहनत करते हुए मिट्टी के दीये तैयार किये जा रहे है, ताकि बाजार में दीयों की कोई कमी न रहे और दीपावली के पर्व पर कोई भी कोना आलोकित व प्रकाशमान होने से न छूट जाये. (फोटो- अक्षय नागापुरे)