अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
तैयारी 14 अप्रैल की

अमरावती/दि.11 – आगामी सोमवार 14 अप्रैल को भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. जिस दिन स्थानीय इर्विन चौराहे पर स्थित आंबेडकर पुतले का अभिवादन करने हेतु अपार जनसमूदाय उमडेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए आंबेडकर पुतला परिसर को साफ-सूथरा करते हुए चकाचक किया जा रहा है. जिसके तहत आज मनपा के अग्निशमन विभाग ने आंबेडकर पुतला परिसर की पानी से अच्छी तरह धुलाई व सफाई की. (फोटो – शुभम अग्रवाल)