अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तैयारी गणेशोत्सव की

अमरावती/दि.4 – आगामी 7 सितंबर से शुरु होने जा रहे गणेशोत्सव हेतु शहर के मूर्तिकारों द्वारा एक से बढकर एक गणेश मूर्तियां तैयार की गई है. जिन्हें शहर में अलग-अलग स्थानों पर बने स्टॉल पर विक्री हेतु उपलब्ध कराया गया है. ऐेसे ही शहर के ख्यातनाम आजने मूर्तिकार द्वारा बनाई गई गणेश मूर्तियों को प्रदर्शित करता एक स्टॉल.

Back to top button