अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव की तैयारी

विविध विभाग के 350 कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

* नियोजन भवन में तीन घंटे चला प्रशिक्षण
अमरावती/दि. 28- आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां चुनाव विभाग द्वारा जोरशोर से शुरु हो गई है. आज विविध विभाग के 350 कर्मचारियों को नियोजन भवन में अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया.
जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को विविध प्रशिक्षण दिए जा रहे है. बुधवार 28 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के नियोजन भवन में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक 350 कर्मचारियों को अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, तहसीलदार नीलेश कटके की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया. चुनाव के दौरान चेक पोस्ट पर तैनात रहनेवाले प्लाईंग स्क्वॉड और वीएसडी दल के कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दर्यापुर के डॉ. रवींद्र कानडजे और एनआईसी विभाग के प्रमुख मनीष फुलझेले ने दिया. 3 घंटे तक चले इस प्रशिक्षण में 350 कर्मचारियों को आवश्यक जानकारी दी गई.

Related Articles

Back to top button