अमरावती

पुलिस भर्ती की तैयारी, युवती की मैदान पर मौत

अकोला के वसंत देसाई स्टेडियम की घटना

अकोला- दि.25 अकोला के वसंत देसाई स्टेडियम पर कल बुधवार की शाम 4.30 बजे पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही 22 वर्षीय रोशनी वानखडे की मैदान पर दौडते समय गिर जाने के कारण मौत हो गई. रोशनी मूल अकोला तहसील के धोतर्डी गांव की रहने वाली थी.
कुछ दिन पहले रोशनी बहन के घर रहने आयी. पिछले कुछ माह से उसने पुलिस भर्ती की प्रैक्टीस शुरु की थी. शाम के वक्त मैदान पर दौडने की प्रैक्टीस कर रही थी. इस दौरान अचानक चक्कर आने की वजह से वह नीचे गिर गई. यह बात समझ में आते ही तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टर ने जांच के बाद रोशनी को मृत घोषित कर दिया. पिता के दुनिया से जाने के बाद रोशनी पर परिवार की आशाएं टिकी हुई थी. पिछले वर्ष रायगड की पुलिस भर्ती में रोशनी का पुलिस बनने का सपना केवल 2 अंकों से अधुरा रह गया था.

Back to top button