खोलापुर/दि. 12-खोलापुर परिसर में बारिश ने अपनी उपस्थिति दर्ज करने से किसानों को राहत मिली है. जिसके कारण प्रलंबित रहनेवाली बुआई की शुरूआत हो गई है. परिसर में विगत एक माह से मानसून न होने से बुआई प्रलंबित रखी थी. परंतु दो दिन से बारिश की शुरूआत होने से किसानों में नवचैतन्य निर्माण हुआ है. जिसके कारण परिसर में किसानों ने बुआई करना आरंभ कर दिया है. विगत एक माह से परिसर में बारिश न होने से किसान चिंता में पड गया था. किसानों और किसान मजदूरों को भविष्य की चिंता सता रही थी. परंतु अचानक बारिश शुरू होने से किसानों में हर्ष की लहर दिखाई दे रही है. अब परिसर में बुआई की हलचले शुरू होने से किसानों में उत्साह का वातावरण है. किसी ने ट्रैक्टर से तो किसी ने बैलजोडी से बुआई की शुरूआत की है. इस साल किसानों ने तुअर, सोयाबीन, कपास की मुख्य रूप से बुआई की है.