अमरावती- आगामी सितंबर माह में गणेशोत्सव की शुरुआत होने वाली है. इस निमित्त सभी तरफ बाप्पा की स्थापना के लिए तैयारियां शुरु की गई है. सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के साथ ही बाजे-गाजे के साथ गणपति बाप्पा को लाने के लिए शहर के विविध ढोलपथक भी अभी से तैयारी कर रहे हैं. इन ढोल पथक को विविध सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल बुलाते हैं. शहर के शिवाजी बहुउद्देशीय विद्यालय के प्रांगण में रुद्र अवतार ढोल पथक के सदस्य हर दिन सुबह-शाम ढोल और ताशों के साथ घंटों तक तालीम करने में जुट गए हैं. इस ढोल पथक में 150 युवक-युवतियां और बालक-बालिकाएं शामिल है. इस तालीम में ढोल ताशों के साथ झांज, शंख, भगवा ध्वज और घंटा गाडी का भी समावेश है. बडे उत्साह और जोश के साथ ढोल पथक के यह सभी सदस्य धीरज तायडे के नेतृत्व में सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे यह तालीम ले रहे हैं.