अमरावतीमुख्य समाचार

नवाथे मल्टीप्लेक्स मामले को लेकर कृति समिति की उच्च न्यायालय में जाने की तैयारी

विभागीय आयुक्त के जरिए मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष को सौंपा ज्ञापन

* निविदा में बार-बार किए गए बदलाव को लेकर जांच की मांग की
अमरावती/ दि. 19- शहर के नवाथे चौक स्थित 80 हजार वर्ग फुट के भूखंड पर बीओटी तत्व पर मल्टीप्लेक्स का निर्माण करने निकाली गई निविदा प्रक्रिया में हर दफा बदलाव किए जाने से यह संपूर्ण प्रक्रिया विवादों में आने के कारण इस मामले की जांच करने की मांग को लेकर नागरिक सुरक्षा कृति समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आज विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे को ज्ञापन सौंपा. लेकिन मनपा क्षेत्र उनके अधिकार में आता न रहने से यह ज्ञापन मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष के जरिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भेजा गया. साथ ही कृति समिति ने इस प्रकरण में उच्च न्यायालय जाने की तैयारी दर्शायी है.
जानकारी के मुताबिक मनपा क्षेत्र के नवाथे स्थित 80 हजार वर्ग फीट के प्लॉट पर गत 23 दिसंबर 2022 को अदालत के अंतरिम आदेश के बाद मल्टीप्लेक्स का निर्माण करने की निविदा मनपा ने जारी की थी. इस पहली निविदा में 80 हजार चौरस फुट जगह दिखाई गई थी. पश्चात दूसरी निविदा जब निकाली गई तब इस जगह को 7443 चौरस मीटर दिखाया गया. निविदा प्रक्रिया पर अमल होने के बाद कोई भी निविदा न आने से उसे एक्सटेंशन दिया गया. 16 जनवरी को यह अवधि भी समाप्त होने के बाद फिर से निविदा प्रक्रिया की अवधि बढाने एक्सटेंशन दिया गया. यह अवधि भी शुक्रवार 20 जनवरी को समाप्त होनेवाली है. यह एक्सटेंशन बढाते समय शुध्दिपत्र जारी कर उसमें यह जगह 6700 स्केअर मीटर दिखाई गई. साथ ही मनपा प्रशासन द्बारा उसमें नियम व शर्तो का बदलाव किया गया. शुरूआत में यह ठेका 30 वर्ष के लिए बीओटी पर देने की बात स्पष्ट की गई थी. लेकिन 16 जनवरी को जारी की गई नई नियमावली में स्पष्ट किया गया है कि मल्टीप्लेक्स निर्माणकार्य का जो ठेका 30 वर्ष के लिए लेगा उसे 30 वर्ष के बाद आगामी 30 वर्ष के लिए ठेका देने में प्राथमिकता दी जायेगी. बार-बार निविदा प्रक्रिया में किए गए बदलाव के कारण यह निविदा प्रक्रिया स्थगित करने और इस प्रकरण की गहन जांच करने की मांग नागरिक सुरक्षा कृति समिति ने ज्ञापन में की है. साथ ही यह भी कहा है इस जमीन का बाजार मूल्य 120 करोड रूपए है. जो 30 साल बाद 500 से 600 करोड रह सकता है. सोची समझी साजिश के तहत यह ठेका किसी बिल्डर को देने षडयंत्र रचा गया है और यह संपूर्ण जगह केवल 12 करोड रूपए अपसेट प्राइज में निश्चित कर मल्टीप्लेक्स के निर्माणकार्य के लिए निविदा प्रक्रिया जारी की गई है. ज्ञापन सौंपनेवालों में पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, कांग्रेस के मुन्ना राठोड, प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, समीर जवंजाल, पूर्व उप महापौर रामा सोलंके, पूर्व पार्षद डॉ. राजेन्द्र तायडे, गजेन्द्र तिडके, सुनील राउत, मनसे जिलाध्यक्ष प्रवीण डांगे, राहुल माटोडे, श्रीकृष्ण हिंगणकर, संभाजी पेठे, मनीष देशमुख, महेन्द्र गुल्हाने, सुनील मेटकर, रोशन देशमुख, विनोद अष्टुनकर आदि का समावेश था.

 

Related Articles

Back to top button