गणेशोत्सव को लेकर मनपा की तैयारियां पूर्ण
-
आयुक्त रोडे के कक्ष में हुई मनपा (Manpa) अधिकारियों की बैठक, विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई
-
सडकों की दुरूस्ती सहित विसर्जन तालाब तैयार करने का नियोजन तय
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – अमरावती मनपा क्षेत्र में शनिवार २२ अगस्त से दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganesh Festival) का प्रारंभ हुआ, जो आगामी २ सितंबर तक चलेगा. इस दौरान तमाम आवश्यक कामों का नियोजन करने शुक्रवार २१ अगस्त की शाम निगमायुक्त प्रशांत रोडे के कक्ष में मनपा (Manpa) अधिकारियों की एक बैठक हुई. जिसमें शहर के सभी रास्तों के गड्ढे बुझाने के साथ-साथ शहर में विभिन्न स्थानों पर गणेश विसर्जन हेतु कृत्रिम तालाब की व्यवस्था उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही गणेशोत्सव (Ganesh Festival) के दौरान शहर के प्रमुख रास्तों के किनारे वृक्षों की टहनियोें को काटने का निर्देश उद्यान विभाग को दिया गया.
इस बैठक में निगमायुक्त प्रशांत रोडे के साथ पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, शहर अभियंता रविंद्र पवार, कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण, उद्यान अधिक्षक मुकूंद राउत, उप अभियंता प्रमोद इंगोले, भास्कर तिरपुडे, तौसिफ काजी तथा तायडे उपस्थित थे. इन सभी विभागों को गणेशोत्सव (Ganesh Festival) पर्व के संदर्भ में आवश्यक जिम्मेदारिया सौंपी गयी. साथ ही बताया गया कि, प्रति वर्षानुसार घरेलू गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु बडनेरा झोन कार्यालय, नवाथे चौक, बडनेरा नाका, प्रशांत नगर उद्यान, नवोदय विद्यालय, नेहरू मैदान, छत्री तालाब, प्रथमेश तालाब (वडाली) तथा अभियंता भवन ऐसे कुल १० स्थानों पर मनपा की ओर से कृत्रिम तालाब बनाये जायेंगे. साथ ही प्रथमेश तालाब व छत्री तालाब परिसर में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों की बडी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु ८० फुट लंबे, २० फुट चौडे व ८ फुट गहरे गड्ढे बनाये जायेंगे. साथ ही इन दोनों स्थानों पर घरेलू गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु ५० बाय २० चौरस फुट का गड्ढा खोदकर कृत्रिम तालाब की निर्मिती की जायेगी और इन दोनों विसर्जन स्थलों पर सडक एवं विद्युत व्यवस्था के लिए जरूरी इंतजाम किये जायेंगे.