दो वर्ष बाद ऑफलाईन परीक्षाओं की तैयारी
पाठ्यक्रम पूरा करने हेतु तैयार किया जा रहा शालाओं का टाईम टेबल
अमरावती/दि.30– करीब दो वर्ष की कालावधि पश्चात सभी शालाओं में अब एक बार फिर परीक्षाओें को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है. सन 2019 के बाद पहली बार कक्षा 1 ली से 8 वीं के विद्यार्थियों की इस वर्ष ऑफलाईन परीक्षा ली जा रही है. जिसे लेकर तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई है और ऑफलाईन परीक्षा को ध्यान में रखते हुए टाईम टेबल तैयार किया जा रहा है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण का खतरा निपटने के बाद कक्षा 1 ली से 8 वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं विगत दो माह से ऑफलाईन शुरू हो गई है. ऐसे में विगत दो वर्षों से शालाओं में जाने से वंचित सभी विद्यार्थी अब बडे उत्साह के साथ अपनी शालाओं व कक्षाओं में जा रहे है. वही कोविड संक्रमण के खतरे की वजह से विगत दो वर्षों के दौरान पढाई-लिखाई और परीक्षाएं भी ऑनलाईन ही ली गई. वहीं अब कोविड संक्रमण का खतरा निपट जाने के चलते जहां एक ओर शालाओं में ऑफलाईन पढाई का दौर शुरू हो गया है, वही अब परीक्षाएं भी ऑफलाईन तरीके से लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है. ऐसे में करीब दो वर्ष के अंतराल पश्चात सभी विद्यार्थी ऑफलाईन परीक्षाएं देंगे. जिसे लेकर जहां एक ओर स्कूल प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियां की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकोें में दो वर्ष पश्चात ऑफलाईन तरीके से होने जा रही परीक्षाओं को लेकर काफी हद तक उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही साथ सभी शिक्षकों द्वारा भी अपने विषयों के पाठ्यक्रम को तय समय के भीतर पूरा करते हुए अपने विद्यार्थियों की परीक्षा लेने को लेकर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है.