अमरावती

मानसून पूर्व स्वास्थ्य विभाग की तैयारी शुरु

संसर्ग रोग निवारण टीम अलर्ट

अमरावती/दि.26– राज्य में फिलहाल मानसून का आगमन नहीं हुआ है. ऐसा रहते हुए भी स्वास्थ्य विभाग मानसून के स्वागत के लिए सज्ज हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसून पूर्व तैयारी शुरु किए जाने के साथ ही बारिश के दिनों को ध्यान में रखते हुए संसर्ग रोग निवारण टीम तैयार की गई है.
सामान्यतः बारिश के दिनों में ग्रामीण भागों में जलजन्य एवं संसर्ग जन्य बीमारियों का धोखा बढ़ता है. इस उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार की गई है. जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. वहीं शीघ्र प्रतिसाद पथक मदद के लिए रहेगा. इसके लिए 1 जिला नियंत्रण पथक, 1 शीघ्र प्रतिसाद पथक, 7 वैद्यकीय पथक, 14 तहसीलस्तरीय पथक, 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर के पथक व 330 पथक उपकेंद्र स्तर पर रहेंगे.
इस टीम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शल्य चिकित्सक, मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी,अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी, पॅथॉलॉजिस्ट, जिला हिवताप अधिकारी, जिला क्षयरोग अधिकारी, मुख्य रसायनशास्त्र का समावेश रहेगा. ग्रामपंचायतों को साफ सफाई बाबत नोटीस दी गई है.
* ग्रामपंचायत स्तर पर किए जाने वाले काम
टंकी की नियमित सफाई, टंकी पर ढक्कन लगाने, स्त्रोत से 50 फूट परिसर साफ होना चाहिए, ब्लिचिंग पाउडर का संचयन, नालियां बहती व साफ होनी चाहिए. गप्पी मछलियां छोड़ी जाये, गोबर खाद गांव से 500 मीटर दूरी पर जमा किया जाये, पाईपलाईन के लिकेजेस दुरुस्त करना, मच्छरों की उत्पत्ति न हो इस बात की दखल ले, आदि निर्देश ग्रामपंचायतों को दिये जाने की जानकारी जिला संसर्ग रोग अधिकारी डॉ. मनीषा सूर्यवंशी ने दी.

Related Articles

Back to top button