अमरावती

छत्री और प्रथमेश तालाब पर तैयारी शुरु

शहर में १० जगह रहेगी विसर्जन की व्यवस्था

  • सार्वजनिक गणेश मंडल विसर्जन में पांच लोगों को एन्ट्री

  • कोरोना के कारण नियमों का पालन करना बंधनकारक

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२६ – शहर में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) उत्साह के साथ शुरु है. इस दौरान मनपा प्रशासन (Manpa administration) ने गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारी शुरु की है. ३१ अगस्त से २ सितंबर के बीच विसर्जन किये जायेंगे. मनपा ने शहर में १० जगह विसर्जन के लिए व्यवस्था की है. छत्री और प्रथमेश तालाब पर इस समय विसर्जन की तैयारी प्रशासन व्दारा शुरु कर दी गई है. घरेलु गणपति विसर्जन (Domestic Ganpati immersion) के लिए मनपा प्रशासन व्दारा कृत्रिम तालाब तैयार किये जा रहे है. इसमें मनपा क्षेत्र के बडनेरा जोन कार्यालय, नवाथे चौक, बडनेरा नाका, प्रशांत नाका उद्यान, नवोदय विद्यालय, नेहरु मैदान, मालटेकडी, छत्री तालाब, प्रथमेश तालाब, अभियंता भवन समेत १० जगह तय की गई है. छत्री तालाब में गणेश मंडल के बडे गणपति विसर्जन के लिए ८० फीट लंबा २० फीट चौडा और ८ फीट गहरा गह्ना खोदकर कृत्रिम तालबा बनाया जा रहा है. इसी तरह घरेलु गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए ६० फीट लंबा, २० फीट चौडा और ८ फीट गहरा गह्ना तैयार किया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से दो बडे १०-१२ फीट उंचे टॉवर निर्माण किये जाएंगे. महत्वपूर्ण स्थानों पर हाईमास्क लाइट भी लगाए जा रहे है. यहां पर मनपा के अधिकारी, पुलिस कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. दो कंटेनर कचरे के लिए और दो कंटेनर फूल माला की सामग्री जमा करने के लिए रखे जाएंगे. कोरोना वायरस को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एक गणपति के साथ पांच लोगों को अनुमति दी जाएगी. सरकारी नियमों का पालन करना बंधनकारक रहेगा, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यहां पर दमकल विभाग का एक वाहन, एम्बुलेंस भी तैनात रहेेंगे. प्रथमेश तालाब के किनारे कृत्रिम तालाब तैयार किया जा रहा है. यहां पर भी हाईमास्क, टॉवर व पुलिस बंदोबस्त की व्यवस्था की जा रही है. इस जगह पर तीन बडे गह्ने है. इन दोनों तालाब के मार्ग पर बडे गह्नों को बंद कर पेडों की टहनियां तोडने, बिजली के तार व्यवस्थित करने जैसे काम शुरु किये गए है.

Related Articles

Back to top button