ऑक्सीजन प्लांट को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरो पर
नाशिक की घटना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – एक तरफ जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ रही है. वहीं अब ऑक्सीजन की डिमांड भी बढती जा रही है. कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की किल्लत से मृत्यु न हो, जिसके चलते जिला प्रशासन की ओर से शहर में ऑक्सीजन प्लांट बनाने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से शहर के दो जगहों पर एयर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. इन दो ऑक्सीजन प्लांट के जरिए करीब 7 टन ऑक्सीजन उपलब्ध होगा. एक प्लांट लगाने के लिए तकरीबन 80 लाख रुपए खर्च होगे. यह दो प्लांट तैयार होने के बाद अमरावती जिले के ऑक्सीजन की खबर को पूरा किया जाएगा.
बीते बुधवार को नाशिक के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक के लिक होने से 24 कोरोना मरीजों की मृत्यु होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. जिसके चलते ऑक्सीजन प्लांट को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. यहा बता दें कि, राज्य के मुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पहले अलग-अलग जिलों में वायु से ऑक्सीजन एकत्रित करने वाले सयंत्र लगाने के आदेश दिये थे. जिसके तहत जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने बताया कि, फिलहाल एक सयंत्र लगाने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. जबकि माह के अंत तक शहर में 2 प्लांट तैयार कर लिये जाएगे. वहीं तिसरे प्लांट को लेकर भी एक प्रस्ताव रखा गया है. जिले में फिलहाल 451 कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. जबकि अन्य बीमारियों से गुजर रहे 600 से अधिक मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया है. जिले के अस्पताल में रोजाना 14 टन ऑक्सीजन की खपत हो रही है.