अमरावती

कौंडण्यपुर में अंबा-रुख्मिनी महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में

१० से १२ नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम, जगद्गुरु रामानंदाचार्य रहेंगे उपस्थित

कौंडण्यपुर /दि. ७– विदर्भ की प्राचीन राजधानी कुलस्वामिनी अंबिका माता का शक्तिपीठ व विदर्भकन्या माता रुख्मिनी के पिहर श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर में अंबा-रुख्मिनी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय महोत्सव की शुरूआत १० नवंबर से होगी. तथा १२ नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव के उपलक्ष्य में परिसर के नागरिकों का मनोरंजन होने के साथ प्रबोधन हो तथा युवाओं का विकास होने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया है. महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है. इस भव्य दिव्य महोत्सव में कई गणमान्यों की उपस्थिति रहेंगी. इसलिए महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागी होने का आवाहन अंबा-रुख्मिणी महोत्सव सलाहकार समिति, उत्सव समिति व महिला समिति ने किया है. तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन १० नवंबर को जिले की पूर्व पालकमंत्री व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक एड.यशोमति ठाकुर के हाथों होगा. तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर के रुख्मिणी विदर्भपीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री रामराजेश्वराचार्यजी महाराज करेंगे. कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष के रूप में दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे, विशेष अतिथि नितेश कराले, प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अमर काले, न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल अमरावती के अध्यक्ष दिनेश बूब, जिप की पूर्व सभापति पूजा आमले, तिवसा पंस की सभापति रोशनी पुनसे, पंस सदस्य व पूर्व सभापति शिल्पा हांडे, गटविकास अधिकारी डॉ. चेतन जाधव, कीर्तनकार संजय महाराज ठाकरे, यात्रा अधीक्षक राहुल कांबले, सरपंच रुचिता चव्हाण, उपसरपंच श्रीरामजी केवदे उपस्थित रहेंगे. महोत्सव के उद्घाटन समारोह के पश्चात शाम ६ बजे संतोष महाराज भालेराव का भारूड कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में ज्ञानेश्वर महाराज पातशे, पंकज महाराज महल्ले उपस्थित रहेंगे. तथा ११ नवंबर को सुबह ७ बजे ग्राम जोडो अभियान अंतर्गत ‘स्वच्छ गाव- सुंदर गाव’ यह उपक्रम चलाया जाएगा. उपक्रम दौरान जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामानंदाचार्य श्री रामराजेश्वराचार्यजी महाराज प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. कौंडण्यपुर सेवा सहकारी सोसाइटी के अध्यक्ष भारत ढोणे की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न होगा. इसी दिन सुबह ११ बजे. डॉ. पंजाबराव देशमुख रुग्णालय अमरावती द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है तथा दोपहर १ बजे अमरावती ग्रामीण पुलिस विभाग के सायबर क्राईम विभाग द्वारा सायबर क्राईम जनजागरण कार्यशाला आयोजित की है. कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल उपस्थित रहेंगे. इन कार्यक्रमों के अलावा कराओके गीत गायन, विदर्भ के कलाकारों का सत्कार समारोह का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में विशेष रूप से फिल्म अभिनेता भारत गणेशपुरे, वदर्भ कॉमेडी किंग अनिकेत देशमुख, विदर्भ कॉमेडी क्विन श्रृतिका गावंडे,बिपीन माहुरे, विजय खंडारे, विपीन तातड आदि कलाकार उपस्थित रहेंगे. शाम ७ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

१२ को भव्य एकता मैराथन
तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत १२ नवंबर को सुबह ६ बजे भव्य एकता मैराथन (विदर्भ क्रॉस कंट्री स्पर्धा) का आयोजन किया है. स्पर्धा का उद्घाटन जय हिंद क्रीडा मंडल चांदुर रेल्वे के अध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा के हाथों किया जाएगा.इसी दिन दोपहर १२ बजे भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन किया है.
इस विदर्भस्तरीय महोत्सव में आयोजित विविध कार्यक्रमों का लाभ लेने का आवाहन अंबा-रुख्मिणी महोत्सव सलाहकार समिति, उत्सव समिति व महिला समिति ने किया है.

Related Articles

Back to top button