अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ, नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर ने दिए मनपा, जिला परिषद और राजस्व अधिकारियों को निर्देश

अमरावती/दि. 31 – अगले दो माह में होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारी छेड दी. सबसे पहले 16 प्रकार के कामों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है. चुनाव अधिकारी और जिलाधीश ने महापालिका, जिला परिषद और राजस्व अधिकारियों को चुनाव कार्य संबंधी निर्देश दिए हैं. वोटर लिस्ट अपडेट करने से लेकर मतदान केंद्र तय करने और लोगों को मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करने का काम होगा. अपनी-अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से निभाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.
* इन अधिकारियों की नियुक्ति
स्वीप हेतु जिला परिषद के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश घोडके, मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, वोटर हेल्पलाइन हेतु अतिरिक्त जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, मानव संसाधन आपूर्ति हेतु आरडीसी अनिल भटकर, ईवीएम प्रबंधन हेतु उपजिलाधिकारी प्रसेनजीत चव्हाण, पोस्टल बैलेट उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर घ्यार, सामग्री प्रबंधन आपूर्ति अधिकारी प्रवीण राऊत, प्रशिक्षण हरेश शुल, संगणक व साईबर सुरक्षा मनीष फुलझेले, खर्च लेखाधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, संचार निनाद लांडे, मीडिया जिला सूचना अधिकारी अपर्णा यावलीकर, उम्मीदवार लिस्ट हेतु नूतन पाटिल, निरीक्षको की नियुक्ति जिला खेल अधिकारी विजय संतान और परिवहन का प्रबंधन खनिज अधिकारी इम्रान शेख को सौंपा गया है.

* कल से ईवीएम जांच
चुनाव विभाग विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो गया है. कल 1 अगस्त से ईवीएम की प्राथमिक जांच आरंभ होगी. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने अगले 20 दिनों तक लोकशाही भवन में यह कार्य चलेगा. विभाग के पास 6129 कंट्रोल यूनिट, 3402 बैलेट यूनिट और 6377 वीवीपैट की जांच होगी. विद्यापीठ मार्ग के लोकशाही भवन में सुबह 11 बजे से ईवीएम जांच सक्षम अधिकारी करेंगे. इसके लिए दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किए जाने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. फिलहाल वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम चल रहा है. आगामी 27 अगस्त तक फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी.

Related Articles

Back to top button