अमरावती

अमरावती विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरु

राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मांगा समय

अमरावती/ दि.1– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह आगामी मई महीने में होगा. जिसको लेकर विद्यापीठ व्दारा तैयारियां शुरु कर दी गई है. दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से समय मांगा गया है. जिसके अनुसार दीक्षांत समारोह की तारीख निश्चित की जाएगी ऐसी जानकारी सूत्रों व्दारा प्राप्त हुई है.
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हस्ते आचार्य की पदवी तथा गुणवंत विद्यार्थियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. पिछले साल 37वां दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया गया था. जिसमें राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हस्ते अनाथों के नाथ शंकरबाबा पापलकर को मानद मनावविज्ञान पंडीत (डीलीट) पदवी से सम्मानित किया गया था. इस साल 38वें दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑफलाइन करने के चलते कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने नियोजन शुरु कर दिया है. राज्यपाल कोश्यारी सहित देश के नामांकित शास्त्रज्ञों को भी मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया जाएगा.

राज्यपाल कोश्यारी को किया जाएगा आमंत्रित
दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है. राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. उनसे समय मांगकर राजभवन में तारीख निश्चित की जाएगी. जिसकी तैयारियां शुरु कर दी गई है.
– डॉ. दिलीप मालखेडे, कुलगुरु अमरावती विद्यापीठ

पदक व पुरस्कारों से किया जाएगा सम्मानित
विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में विविध परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले गुणवंत विद्यार्थियोें को 110 स्वर्ण, 22 रजत पदकों से सम्मानित किया जाएगा तथा 22 नगद पुरस्कार सहित 154 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. पदक व पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार की जा रही है. मई माह के अंत में दीक्षांत समारोह का आयोजन किए जाने के संकेत दिखाई दे रहे है.

Back to top button