अमरावती

‘उन’ दो बाजार समितियों में भी चुनाव की तैयारी

30 अप्रैल से पहले कराया जाएगा मतदान

अमरावती/दि.21 – आर्थिक रुप से कमजोर रहने वाली तिवसा व धारणी की बाजार समितियों में संचालक मंडल का चुनाव नहीं कराने की नौबत आन पडी थी. परंतु अब इन दोनों बाजार समितियों द्बारा चुनाव कराने की तैयारी दर्शायी गई है. जिसके चलते जिले में अब 10 की बजाय 12 यानि सभी बाजार समितियों के चुनाव 30 अप्रैल से पहले होने वाले है.
ज्ञात रहे कि, अमरावती जिले में अमरावती-भातकुली, चांदूर बाजार, अचलपुर, दर्यापुर, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर, अंजनगांव सुर्जी, मोर्शी व वरुड बाजार समितियों में चुनाव के लिए प्रारुप मतदाता सूची की प्रक्रिया शुरु है. इन बाजार समितियों के प्रशासकों द्बारा अपेक्षित चुनावी खर्च का प्रावधान करते हुए जिला उपनिबंधक कार्यालय के पास चुनावी खर्च की निधि पहले भी जमा करा दी गई है. वहीं तिवसा व धारणी बाजार समितियों की आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के चलते इन बाजार समितियों में कर्मचारियों का वेतन भी नियमित नहीं हो रहा. जिसके चलते इन बाजार समितियों में 5 से 7 लाख रुपए की चुनावी निधि उपलब्ध कराना काफी मुश्किल था. ऐसे में अब तक इन दोनों बाजार समितियों को चुनावी तैयारी से अलग रखा गया था. लेकिन अब इन दोनों बाजार समितियों ने भी चुनावी निधि जमा करने की तैयारी दर्शायी है. जिसके चलते जिले की सभी बाजार समितियों के चुनाव 30 अप्रैल से पहले होंगे.

* तिवसा बाजार समिति ने भरे 2 लाख
बाजार समिति के चुनाव हेतु कम से कम 5 से 7 लाख रुपए का खर्च आता है और इस खर्च का वहन संबंधित बाजार समिति को करना होता है. ऐसे में तिवसा बाजार समिति ने सहकार विभाग के पास 2 लाख रुपए की निधि जमा कराई है तथा शेष निधि जल्द देने की तैयारी दर्शायी है. वहीं धारणी बाजार समिति ने भी चुनावी खर्च की निधि देने की तैयारी दर्शायी है.

* अदालत ने दी 30 अप्रैल की डेडलाइन
जिले में बाजार समितियों की चुनाव की प्रक्रिया 30 अप्रैल से पहले खत्म करने का आदेश उच्च न्यायालय द्बारा जारी किया गया है. जिसके अनुसार सहकार निर्वाचन प्राधिकरण ने जिला उपनिबंधक को पत्र दिया है. जिसके चलते मतदाता सूची तैयार करने हेतु 1 सितंबर 2022 की अहर्ता दिनांक तय की गई है. ऐसे में सहकार विभाग में फसल मंडियों के चुनाव की गहमा-गहमी तेज हो गई है.

Related Articles

Back to top button