सामूहिक हनुमान चालीसा पठन की तैयारियां अंतिम चरण में
संकटमोचन हनुमान मंदिर व रविनगर भक्तगण सेवा समिती का उपक्रम
अमरावती/दि.11– स्थानीय रविनगर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में आगामी बुधवार 13 अप्रैल को श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पठन आयोजीत किया जा रहा है. जिसे लेकर तमाम तैयारियों को युध्दस्तर पर पूरा किया जा रहा है.
बता दें कि, विगत दो वर्षों से राम नवमी व हनुमान जयंती जैसे पर्वों पर कोविड संक्रमण के चलते कोई धार्मिक आयोजन नहीं हुए. ऐसे में इस वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव को बडी धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रही है. इसी श्रृंखला के तहत श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट एवं रवि नगर भक्तगण सेवा समिती द्वारा आगामी 13 अप्रैल को हनुमान चालीसा के सामूहिक पठन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें करीब 4 से 5 हजार भाविक श्रध्दालुओं द्वारा श्री हनुमान चालीसा का एकसाथ पठन किया जायेगा. ऐसे में रवि नगर मंदिर ट्रस्ट व भक्तगण सेवा समिती की ओर से सभी भाविक श्रध्दालुओं हेतु श्री हनुमान चालीसा की किताब, बैठने हेतु आसन, ठंडी हवा हेतु कुलर, पीने हेतु ठंडे पानी की व्यवस्था करने के साथ ही मंदिर परिसर में प्रशस्त पार्किंग व्यवस्था एवं जगमग रोशनाई की जायेगी. साथ ही इस आयोजन में हनुमान चालीसा गायक व संगीत वृंद भी हिस्सा लेंगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट व भक्तगण सेवा समिती ने सभी हनुमान भक्तों से बुधवार 13 अप्रैल को शाम 5 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पठन में पधारने का आवाहन किया है.