अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रविनगर में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां शुरु

12 को होगा भव्य महाप्रसाद व माऊली सरकार का दर्शन समारोह

अमरावती/दि.31 – स्थानीय रविनगर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां बडी धूमधाम से शुरु हो गई है. जिसके तहत मंदिर ट्रस्ट द्वारा 30 मार्च को गुढीपाडवा के शुभ मुहूर्त पर सुबह 11 बजे ध्वज पूजन किया गया और शाम 5 बजे श्री अखंड रामायण पाठ की स्थापना की गई. इसके साथ ही श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला शुरु हो गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा बताया गया कि, आगामी रविवार 6 अप्रैल को श्रीराम नवमी के अवसर पर दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा. साथ ही मंगलवार 8 अप्रैल को शाम 7 बजे श्री खाटूश्याम संकिर्तन का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा गुरुवार 10 अप्रैल को शाम 5.30 बजे सुश्री रामप्रियाश्रीजी (माई) की सुमधूर वाणी में एक बार संगीयमय सामूहिक श्री काकभूशूंडी रामायण पाठ व 11 बार श्री हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन किया जाएगा. जिसमें महिलाओं के बैठने हेतु विशेष व्यवस्था की जाएगी. इसके उपरांत शुक्रवार 11 अप्रैल को शाम 6.30 बजे श्री हनुमानजी का लघु रुद्राभिषेक व रात 9 बजे सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर श्री मानस सुंदरकांड मंडल (सक्करसाथ) द्वारा सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुत दी जाएगी. वहीं शनिवार 12 अप्रैल को प्रात: 5.30 बजे श्री हनुमान जन्मोत्सव व महाआरती, प्रात: 7.30 बजे श्री सुंदरकांड पाठ होमहवन व प्रात: 10 बजे तुलसीकृत अखंड रामायण पाठ की पूणाहुती करने के साथ ही अनंतश्री विभुषित श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्यजी महाराज का मंगलमय दर्शन समारोह आयोजित किया जाएगा. साथ सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक भव्य महाप्रसाद का आयोजन होगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट एवं समस्त भक्तसेवा समिति (रविनगर) द्वारा सभी भाविक श्रद्धालुओं से इन सभी आयोजनों का लाभ लेने का आवाहन किया गया है.

Back to top button