* बुथ स्तर पर ध्यान केंद्रीत करने का नियोजन
अमरावती /दि.28– आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को और अधिक मजबूत कर अमरावती व बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के बुथ स्तर तक कार्यकर्ताओं का जाल बिछाकर चुनाव में टक्कर देने के लिए शहर कांग्रेस कमिटी की नियोजन बैठक शुक्रवार 27 अक्तूबर को संपन्न हुई.
संपूर्ण देश में आगामी 4-5 माह में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है और राज्य के वर्तमान राजनीति परिस्थिति को देखते हुए कभी भी विधानसभा चुनाव और पश्चात मनपा चुनाव भी होने की संभावना है. इस कारण कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है. तीनों चुनाव में प्रतिद्बंदियों को कडी टक्कर देने के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई है. इस निमित्त अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी की शुक्रवार 27 अक्तूबर को कांग्रेस भवन में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, अशोक डोंगरे, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव नसीम खान, अल्पसंख्याक अध्यक्ष अब्दुल रफीक पत्रकार की प्रमुख उपस्थिति में महत्वपूर्ण नियोजन बैठक ली गई.
हाल ही में अमरावती में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने आदेश दिए थे कि, प्रत्येक वार्ड के मुताबिक बुथ कमिटी गठित की जाए. इस पर शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि, बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार मैदान में उतारना आवश्यक है. साथ ही प्रत्येक वार्ड में बुथ कमिटी गठित की जाएगी और जिस ब्लॉक अध्यक्ष को पार्टी में काम करने में रुची नहीं होगा, ऐसो को बदला जाएगा. साथ ही विविध सेल व विभाग अध्यक्ष अस्तित्व में नहीं होगे, ऐसे सभी सेल के अध्यक्ष तत्काल नियुक्त किए जाएंगे.
अमरावती और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में बुथ संगठन मजबूत करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्लॉकस्टर पर खुद पहुंचकर संगठन मजबूत करेंगे और रिक्त बुथ पर बीएलए नियुक्त करना तथा बुथ अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष चयनीत करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरु किया जाएगा. डॉ. सुनील देशमुख ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, पार्टी के सभी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर अपनी विचारधारा के साथ रहे लोगों के नाम मतदाता सूची में तत्काल दर्ज करवाए. अब पार्टी की प्रत्येक ब्लॉक निहाय बैठक ली जाएगी और उस सभा में ब्लॉक के सभी सभासद उपस्थित रहने चाहिए. साथ ही ब्लॉक ंअंतर्गत आने वाले शहर व प्रदेश के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए. इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारी जयश्री वानखडे, शाहीन शाह, सुजाता जाडे, मो. साबिर ने पार्टी संगठन बाबत मनोगत व्यक्त किया और संगठन मजबूती का कार्य और तेज गति से शुरु करने की बात कही. संचालन सलीम मिरावाले ने किया. इस अवसर पर एड. प्रभाकर वानखडे, राजीव भेले, अमर भेरडे, धीरज हिवसे, राजेंद्र महल्ले, सादिक शाह, एजाज पहलवान, हमीद शद्दा, नजीर खान बीके, वंदना कंगाले, सुजाता जाडे, जयश्री वानखडे, योगिता गिरासे, कांचन खोडके, शीतल देशमुख, आशा अघम, अर्पणा मकेश्वर, रफीक भाई चिकुवाले, जावेद साबिर, प्रदीप शेवतकर, श्रीकांत नागरीकर, दिनेश खोडके, विजय खंडारे, आरिफ खान, युनूस खान, रिज्जू भाई, मो. साबीर, मो. निजाम, अब्दुल सहजाद, भालचंद घोंगडे, सुनील पडोले, मनोज मिश्रा, संजय बोबडे, शाहीन शाह, देवदत्त गेडाम, प्रमोद मेश्राम, शेख इसराल आलम, यासिर भारती, सुरेश गुप्ता, बालासाहब भांबुरकर, प्रदीप अरबट, प्रकाश नांदूरकर, गणेश भोरे, राजाभाउ चौधरी, प्रा. अनिल देशमु, सौरभ शेंडे, डॉ. संजय शिरभाते, राजेंद्र जगताप, अंकुश टोपले, धनंजय बोबड, गुड्डू हमीद, वैभव देशमुख, संकेत साहु, राहुल बागडे, नितिन कडू, अजय कुबडे, विजय वानखडे, दिलीप लव्हाडे, राजेंद्र गोमकाले, आकाश धुराटकर, राजेंद्र वर्मा, कृष्णा गुगलमाने, अविनाश पांडे, अभिनय अभ्यंकर, नाना बारबुद्धे, अरुण बनारसे, आकाश गेडाम, अब्दूल नईम समेत सैकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.