अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

घर आंगन को सजाने रंगोली उकेरने की तैयारी

मार्केट में विविध रंग और नये शेड आए

* गृहणियों में आज भी रंगोली का बडा चाव
* रंग बिरंगी रंगोली से विविध लुभावनी आकृति
* सांचे की ओर गृहणियों का रूझान
अमरावती/ दि. 22- दिवाली की आहट तेज होते ही घर की सजावट को लेकर गृहणियां अत्यंत व्यस्त हो गई है. दोपहर की झपकी को त्याग कर उन्होंने घर की साफ सफाई और साज सज्जा पर ध्यान केन्द्रीत किया है. इसी कडी में पीढी से चली आ रही घर आंगन को रंगोली और अल्पना से सजाने की परिपाटी भी आज गृहणियां चाव से निभा रही है. फिर वह अपार्टमेंट में रहे अथवा अपने जमीन से जुडे बंगले में . मार्केट में रंगोली के नये शेड और सांचे आए हैं. जिनकी अच्छी मात्रा में विक्री हो रही है.
गृहणियां और युवतियों में चाव
गृहणियों में रंगोली को लेकर बडा चाव गांधी चौक पर दिखाई पडता है. वहां सजी रंगोली की दुकानों पर मोलभाव करते और अपने पसंद के रंग व शेड खरीदते गृहणियां उमडी है. रंगोली सजाने के लिए सांचे का भी इस्तेमाल हाल के वर्षो में बढा है. विविध डिजाइन के सांचे उपलब्ध हैं. जो घंटों का काम मिनटों में कर रहे हैं और रंगोली का आकर्षण बढा देते हैं. रोलर, पेन, चालनी आदि अनेक वस्तुएं आज के दौर में आंंगन में रंगोली सजाने के कार्य को आसान बना रही हैं. युवतियां इन साधनों का उपयोग कर चाव से रंगोली सजा रही हैं. पायली में बिकनेवाली रंगोली अब किलो और पैकेट के हिसाब से बिक रही हैं.

सफेद रंगोली 20 रूपए किलो,
रंगीन रंगोली 60 रूपए किलो
रंगोली स्टीकर 20 रूपए से लेकर 100 रूपए तक
सांचे 20 से लेकर 100 रूपए तक

Related Articles

Back to top button