अमरावती

श्री लक्ष्मीनारायण दुर्गा मंदिर में अधिक मास महोत्सव की तैयारियां

अमरावती/ दि. 14- अंबानगरी के प्रसिध्द मंदिरों में एक मंदिर भगवान श्री लक्ष्मीनारायण दुर्गामाता के पावन मंदिर में भगवान श्री शिवजी के श्री श्रावण मास में अधिक मास जो कि 18 जुलाई से 16 अगस्त तक संपन्न होने वाले माह को महोत्सव के रूप में मनाने का मानस रखते हुए जिसकी तैयरियां अब अंतिम चरण में है. जिसमें मंदिर में रंगरोपन, स्वच्छ सफाई व पूरे माह भगवान श्री हरि का नामस्मरण व भजन कीर्तन, सुंदरकांड व श्री विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ जैसे धार्मिक अनुष्ठान के साथ यह माह मनाने का मानस मंदिर के पुजारी अशोक जोशी महाराज तथा मंदिर से जुडे श्रध्दालु भक्तों द्बारा व्यक्त किया गया है.

 

Back to top button