अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

अंबा देवी और एकवीरा देवी में नवरात्रोत्सव की तैयारियां

अमरावती/दि12- विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबा देवी और एकवीरा देवी मंदिर में हर वर्ष नवरात्रोत्सव के दौरान दर्शनार्थियों की दस दिन तक सुबह से मध्यरात्रि तक भारी भीड लगी रहती है. हर दिन लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं. साथ ही दस दिनों तक यहां मेला भी लगा रहता है. इसे देखते हुए अंबा देवी व एकवीरा देवी संस्थान व्दारा तैयारियां शुरु कर दी गई है. दोपहर के समय कडी धूप में दर्शन के लिए कतार में खडे रहनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भव्य पंडाल खडा किया जा रहा है. साथ ही मंदिर में भक्तगणों की भीड न उमडे और सभी के दर्शन आसानी से होने के लिए भी संस्थान व्दारा सुविधा की जा रही है. उसी तैयारी का यह दृश्य. (फोेटो-शुभम अग्रवाल)

Back to top button