अमरावती

प्रकाशोत्सव की तैयारी जोरो पर, लालपुल से हर दिन प्रभात फेरी का आयोजन

गुुरुनानक जयंती तक गुुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ साहिब आरंभ

परतवाडा/दि. 25– गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव की तैयारी में सिंधी समाज के लोग जुट गए हैं. जिसके चलते स्थानीय लालपुल सिंधी कैम्प कंवरनगर गुरुद्वारा समिति द्वारा हर साल की तरह इस साल भी भगवान गुरुनानक जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया है. जिसमें लालपुल से हर रोज भव्य प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी समाजबंधु, छोटे बच्चे, महिलाएं उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार लालपुल सिंधी कैम्प में अनेक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसकी तैयारियों को लेकर लालपुल सिंधी कैम्प के सभी समाजबंधु अथक प्रयास कर रहे हैं. प्रकाश पर्व यानि गुरुनानक देव जयंती कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन उनका जन्म हुआ था. गुरुनानक देव ने ही सिख धर्म की स्थापना की थी. गुरुनानक जी भगवान ने हमेशा जात-पात का विरोध किया. इसके साथ ही वे रूढ़िवादिता, धार्मिक आडंबर और अंधविश्वास के बिल्कुल खिलाफ थे. उन्होंने अपने समय में लंगर की शुरूआत की. ताकि छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब सब एक साथ बैठकर भोजन कर सकें. सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी ने एक ओंकार का संदेश दिया, जिसका अर्थ है ईश्वर एक है. इसी संदेश का अनुकरण करते हुए लालपुल सिंधी कैम्प परिसर में स्थित गुरुद्वारा में 27 नवंबर को अनेक धार्मिक व सामाजिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है. सोमवार को भगवान गुरुनानकजी की 554वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही कंवर नगर गुरुद्वारा समिति लालपुल सिंधी कैम्प परतवाड़ा 21 नवंबर से 7 दिन का गुरुनानक गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ साहिब रखा गया है तथा सुबह 4.30 बजे से रोज प्रभात फेरी निकाली जा रही है.प्रकाशपर्व गुरुनानक देवजी की जयंती पर 27 नवंबर को सुबह 9 बजे भोग साहेब का आयोजन किया गया है. शाम को भव्य दिव्य पैमाने पर बैंड बाजे और डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस आयोजन में लालपुल कैम्प सिंधी कैम्प के सभी नागरिक उत्साह के साथ शामिल होंगे. शोभायात्रा के पश्चात सभी समाज बंधुओं के लिए लंगर का आयोजन किया गया है. लंगर के बाद रात 1.20 बजे आतिशबाजी के साथ गुुरुनानक देवजी का जन्मदिन केक काटकर उत्साह के साथ मनाया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतापराव खटवानी, अशोक दुधानी, अमरलाल खटवानी, मुरली चंदनानी, सेवकराम चंदनानी, दीपक बुधवानी, मनोहरलाल खटवानी के मार्गदर्शन में लालपुल गुुरुव्दारा समिति के सदस्य नारु बुधवानी, पूर्व पार्षद नानकराम जयसिंघानी, रवि बजाज, बब्बू जयसिंघानी, राजकुमार मंगतानी, पवन तेजवानी, सुमित जयसिंघानी, श्याम बजाज, गुड्डू चंदनानी, गुड्डू डोडवानी आदि अथक परिश्रम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button