अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

गणेशोत्सव निमित्त मूर्तिकारों की तैयारियां…

अमरावती- आगामी माह 19 सितंबर को गणेशोत्सव का शुभारंभ हो रहा है. इस निमित्त मूर्तिकारों ने 4 माह पूर्व से मूर्तियां बनाना शुरु कर दिया है. पिछले सात दशक से परंपरागत गणेश, दुर्गादेवी और महालक्ष्मी की मूर्तियों का व्यवसाय कर अपने परिवार का पेट भरने वाले कुंभारवाडा परिसर निवासी विख्यात मूर्तिकार श्रीराम रोतले, हीरालाल रोतले और रामदास रोतले नामक तीन भाईयों का दस सदस्यों वाला परिवार 9 इंच से लेकर ढाई फुट तक पर्यावरणपूरक मिट्टी की गणेश मूर्ति हर वर्ष बनाकर बाजार में बिक्री करते हैं. वर्तमान में बारिश का मौसम रहने से रोतले परिवार को कुंभरवाडा परिसर के ही श्री दत्त मंदिर संस्थान में विश्वस्त मंडल के वसंतराव साउरकर, दीपक हुंडीकर, धनंजय चतारे समेत सभी सदस्यों व्दारा जगह देकर सहायता की जाती है. जहां रोतले परिवार गणेश प्रतिमा बनाकर उसका रंगरोगन करने में जुटा हुआ है. परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्रीराम रोतले ने बताया कि इस वर्ष मूर्तियां थोडी महंगी है. गणेश मूर्ति तैयार करने नागपुर जिले के सावंगी ग्राम से उन्हें मिट्टी ट्रक से लानी पडती है. पश्चात उसे तैयार किया जाता है.

Back to top button