अंतिम चरण में पहुंची शिवमहापुराण कथा की तैयारियां
आयोजन को लेकर युद्धस्तर पर चल रहा काम
* विभिन्न कार्य समितियों के सदस्य जुटे पूरे जी-जान से
* हनुमान गढी की साफ-सफाई के साथ ही सडके भी हुई चौडी
अमरावती/दि.14 – आगामी 16 दिसंबर से शुरु होने जा रहे शिवमहापुराण कथा के आयोजन को लेकर आयोजन स्थल हनुमान गढी में तमाम तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है तथा आयोजन को लेकर बनाई कई विभिन्न कार्य समितियों के सदस्य पूरे जी-जान के साथ काम पर जुडे हुए है. जिसके साथ ही विगत एक माह से आयोजन स्थल पर चल रहे कामकाज पश्चात कथा पंडाल का निर्माण होने उपरान्त अब इस परिसर में साफ-सफाई संबंधित कामों को बडी तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है. साथ ही दस्तूर नगर चौक पर भानखेडा की ओर से हनुमान गढी की ओर आने वाले मार्गों की सडकों को भी चौडा किया जा रहा है. ताकि पांच दिवसीय आयोजन के चलते वाहनों की आवाजाही को लेकर किसी भी तरह का कोई व्यवधान न पडे.
शिवमहापुराण कथा के आयोजन को लेकर की आ रही तैयारियों के तहत फिलहाल इस परिसर के सभी रास्तों पर बडी संख्या में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है और रास्तों का चौडाईकरण करते हुए दोनों ओर से 4-4 फीट सडक बढाई जा रही है. जिसके लिए सडक की दोनों ओर मुरुम डालकर रोड रोलर घुमाया जा रहा है. साथ ही दस्तूर नगर से लेकर हनुमान गढी के बीच जगह-जगह पर मदद के लिए स्थापित करते हुए भाविक श्रद्धालु को मार्गदर्शक दिशा-निर्देश देने हेतु लॉउड स्पीकर की व्यवस्था भी की जा रही है. साथ ही साथ पूरे रास्ते में कई स्थानों पर स्वच्छता गृह व शौचालय की व्यवस्था भी की गई है.
* दर्जनों कार्य समितियों के तहत हजारों सेवाधारी लगे है काम पर
बता दें कि, शिवमहापुराण कथा के आयोजन हेतु हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुख्य आयोजन समिति सहित दर्जनों कार्य समितियां गठित की गई है. जिनके प्रमुख पदाधिकारियों सहित हजारों सेवाधारी विगत करीब एक माह से इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए है. इसके तहत केंद्रीय समन्वय समिति के नीलकंठरावजी कात्रे, जयंतरावजी वानखडे, लप्पी भैय्या जाजोदीया, कमलकिशोर मालाणी, अजय मोरया, विरेंद्र उपाध्याय, मैदान समिति के विनोद येवतीकर, मिलिंद कहाले, भोजन समिति के पप्पु राठी, किशोर पिवाल, मिलिंद गुंबले, पवन केशरवानी, अन्न क्षेत्र सेवा समिति के अजय खंडेलवाल, राजेंद्र गुर्जर, निखिल चांडक, जगदीश जयस्वाल, शरद बेथरीचा, संगणक व इंटरनेट विभाग समिति के नितिन अनासाने, रमेश अंभोरे, जल व्यवस्थापन समिति के आशिष कावरे, मंगेश पाटील, वाहतुक व वाहनतल व्यवस्थापन समिति के अनुप अग्रवाल, पराग चिमोटे, निलेश भेंडे, अनुप खडसे, विद्युत व्यवस्थापन समिति के पंकज गोहत्रे, जगदीश गुल्हाने, महेश गुलचंदानी, पंकज चोपडे, मनपा समन्वय व परिसर स्वच्छता समिति के सचिन भेंडे, अजय जयस्वाल, वैद्यकीय समिति के धनंजय लोणारे, विक्की बिसने, डॉ. हरीराम भांडे, जैनुदिन खान, सुरक्षा व्यवस्था समिति के प्रा. संजय तिरथकर, संतोष ठाकुर, शुभम परलीकर, जयप्रकाश अग्रवाल, मदद कक्ष समिति के नितिन बोरेकर, जितू मोटवानी, प्रवीण मुठादकर, अंकुश पकडे, मुकेश वासेवाय, दान कक्ष समिति के विनय तन्ना, जय खंडेलवाल, राजुभाउ गुजर, मंडप व्यवस्थापन समिति के विरेंद्र उपाध्याय, मिथिल तिवारी, अशोक जाजु, आशिष महाजन, आनंद जयस्वाल, एनओसी समिति के विनोद गुहे, कलश यात्रा व्यवस्थापन समिति के ज्योति सैरीसे, सुमती ढोके, सुधा तिवारी, दिनेश सेठिया, सिमेश श्रॉफ, संत सेवा समिति के लक्ष्मणराव लाठेकर, श्याम शर्मा (रक्तदान), घनश्याम वर्मा, पवन केशरवानी, स्टॉल व्यवस्थापन समिति के सुरज मिश्रा, संजय मुनोद, सत्तजित सावंत, मीडिया प्रचार व प्रसार समिति के अजय बोबडे, सुधीर लवणकर, आकाश राजगुरे, मुकेश वासेवाय, कार्यक्रम निमंत्रण समिति के विनोद जयस्वाल, विनोद गुहे, आपातकालीन व्यवस्थापन समिति के किरण श्रीराव, अमोल कोरडे, लिलाधर मोर तथा परीवहन समिति के सुनील निचत, उमेश डकरे, दिनेश भिमराव टेकाम, देवानंद राठोड के नेतृत्व में हजारों स्वयंसेवकों व सेवाधारियों द्वारा तमाम तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है.