अमरावती

मनपा चुनाव से पहले युवक कांग्रेस के चुनाव की तैयारी

जिलाध्यक्ष सहित अमरावती व बडनेरा अध्यक्ष के लिए होंगे चुनाव

  • 12 नवंबर से 12 दिसंबर तक होगा ऑनलाइन मतदान

अमरावती/दि.11 – आगामी फरवरी-मार्च माह के दौरान होनेवाले मनपा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अब अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोडने पर जोर देना शुरु कर दिया है. इसके तहत आगामी मनपा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा अमरावती व बडनेरा शहर सहित पूरे जिले में युवक कांग्रेस का चुनाव करवाने का फैसला किया गया है. इसके तहत जल्द ही समूचे राज्य में शहराध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष जैसे पदों के लिए चुनाव करवाये जायेंगे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कल 12 नवंबर से आगामी माह के 12 दिसंबर तक समूचे राज्य में युवक कांग्रेस के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाईन तरीके से चुनाव करवाया जायेगा. जिसके लिए युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तरह से कमर कसकर तैयार हो गये है और इच्छुक उम्मीदवार इन दिनों युवाओं के बीच जमकर अपना प्रचार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक अमरावती विधानसभा, बडनेरा विधानसभा, अमरावती ग्रामीण जिलाध्यक्ष, अमरावती शहर जिलाध्यक्ष पदों के लिए कई चर्चित युवा अपना नसीब आजमाने में लगे हुए हैं.
भले ही यह चुनाव युवाओं तक निर्भर हो, लेकिन अपने-अपने गुट के युवाओं को चुनावी मैदान में जीत दिलाने के लिए परदे के पीछे कांग्रेस के दिग्गज नेता भी सक्रिय हो चुके हैं. फिलहाल इस चुनाव पर कांग्रेस की नेता एवं पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के अलावा अमरावती शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत और कांग्रेस की विधायक सुलभा खोडके के गुट के उम्मीदवारों पर सभी की निगाहें टिकी हुयी हैं. फिलहाल किसी भी नेता ने अपने अपने गुट के युवाओं की सूची जारी नहीं की है.

इन उम्मीदवारों ने मैदान में ठोंका खम

जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर जिलाध्यक्ष के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में है. जिनमें अनिकेत ढेंगले, प्रसाद भगत, नीलेश गुहे, अभिजीत मेश्राम, सागर यादव, अब्दुल रफीक, मोहम्मद असलम, गोपी डाखोरे, फैजान खां, सागर कलाने, कल्याणी कथवते का समावेश है. वहीं अमरावती ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए अक्षय साबले, आदित्य पाटिल, मयूर देशमुख, पंकज मोरे, यशवंत काले, अंकुश जुनघरे, शैलेश निर्गुले, संगमेश्वर सरकले, वैभव पावडे, वसीम अकरम, कमलेश्वरी पंडाव, मयूर मेश्राम, मोनू सरदार का समावेश है.
इसके अलावा अमरावती विधानसभा शहर अध्यक्ष के लिए सतीश थुले, तन्मय मोहोड, प्रथमेश गवई, गणेश कुमार, सचिन वाढेकर, वैभव देशमुख, पायल बहादुरे, मोहम्मद शोएब, राहुल जामोटकर, जयेश सापरिया का समावेश है. साथ ही बडनेरा विधानसभा अध्यक्ष के लिए अमरजीत इंगले, अजीम खान, श्रद्धा धर्माले, आदित्य तेलगडे, विदित माहोरे, शक्ति राठौड, आशीष यादव, शुभम सोनटक्के, अकिस्ता तायडे, आकाश खडसे मैदान में है.

Related Articles

Back to top button