शिव केसरी 2024 कुश्ती स्पर्धा की जमकर चल रही तैयारियां
नेहरु मैदान पर होगी विदर्भ एवं राज्यस्तरीय कुश्ती स्पर्धा
अमरावती/दि.20– नमो युवक क्रीडा संस्था द्वारा श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के सहयोग से आगामी 23 से 25 फरवरी के दौरान नेहरु मैदान पर भव्य विदर्भ स्तरीय व राज्यस्तरीय पुरुष व महिला शिव केसरी स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व विदर्भ केसरी प्रा. डॉ. संजय तिरथकर व प्रा. डॉ. रणबीरसिंह राहल के मार्गदर्शन में आयोजित होने जा रही इस कुश्ती स्पर्धा में विजेताओं को लाखों रुपयों के नगद पुरस्कार सहित महिला व पुरुष केसरी गुट मेें चांदी की गदा भी प्रदान की जाएगी.
इस स्पर्धा में राज्य के नामांकित पहलवान, हर्षद सदगिर व पोपट घोडके सहित अनेकों महिला व पुरुष पहलवानों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा. शिवजयंती पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रही इस कुश्ती स्पर्धा के लिए इस समय नेहरु मैदान पर जमकर तैयारियां की जा रही है और पहलवानों की कुश्तियों हेतु अस्थायी अखाडा तैयार करने के साथ ही कुश्ती प्रेमियों हेतु दर्शकदीर्घा साकार की जा रही है. नई पीढी को बलशाही एवं व्यायाम के प्रति रुची रखने वाली बनाने हेतु आयोजित की जा रही इस कुश्ती स्पर्धा की सफलता के लिए आयोजक पहलवान करण डेंडवाल एवं मित्र परिवार द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.