किसान रेल को अमरावती व बडनेरा से शुरू करने की तैयारियां
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के ड्रीम प्रोजेक्ट किसान रेल को अमरावती व बडनेरा रेल्वे स्टेशन से शुरू करने की तैयारियां प्रारंभ हो गई है. भुसावल रेल मंडल के विवेक गुप्ता १८ सितंबर को शाम ५ बजे जिले के किसानों, व्यापारियों, चेंबर ऑफ कॉमर्स व सामाजिक कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. आनेवाले १० से १५दिनों में यह किसान रेल शुरू होगी. पश्चिम विदर्भ परिषद के अध्यक्ष प्रा. दिनेश सूर्यवंशी के अनुसार नियमित किसान रेल अमरावती से शुरू करने व इस रेल का हब शेगांव व अकोला में देने के लिए किसान, व्यापारी, चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों व पश्चिम विदर्भ विकास परिषद की संयुक्त बैठक १८सितंबर को होगी. जिसमें डीआरएम गुप्ता के साथ ही भुसावल विभागीय वाणिज्य अधिकारी योगेश पाटिल भी उपस्थित होंगे. यह ट्रेन तत्काल शुरू करने के लिए क्या क्या उपाय योजना संबंधित किसान व अन्य लोग करें. इसके साथ ही बुकिंग कहां से करे, किराया दरें,परिवहन की पध्दति पर भी मार्गदर्शन करेंगे. मंगलवार को केन्द्रीय रेल बोर्ड के सदस्य डॉ. राजेन्द्र फडके, पश्चिम विदर्भ विकास परिषद के अध्यक्ष प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, भुसावल विभाग के व्यवसाय प्रबंधक योगेश पाटिल, कार्यकारिणी सदस्य अशोक कांडलकर की इस संदर्भ में बैठक हुई.