अमरावती

अधिकाधिक कपास खरीदी के लिए पूर्व तैयारी व नियोजन करे

जारी किये आवश्यक दिशानिर्देश

अमरावती/दि.26 – विगत दस वर्षों के दौरान इस बार के सीझन में सरकार द्वारा कपास की रिकॉर्ड तोड खरीदी की गई है. साथ ही इस बार भी बडे पैमाने पर कपास की खरीदी करने हेतु व्यापक तैयारी व पूर्व नियोजन किया जाना चाहिए. इस विषय को लेकर राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने पणन महासंघ के पदाधिकारियों से चर्चा की तथा परिपूर्ण नियोजन करने के निर्देश जारी किये. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे तथा पणन महासंघ के अध्यक्ष राजाभाउ देशमुख सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, जिले के कपास उत्पादक किसानों को न्याय दिलाने हेतु पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर शुरूआत से ही प्रयासशिल है. जिले में कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना लागू करने के साथ ही किसानों के हितों में निर्णय व योजना के क्रियान्वयन हेतु वे सतत प्रयासरत है. जिले में कोरोना काल के दौरान कपास खरीदी के लिए कई समस्याएं उत्पन्न हुई थी. जिन्हें तत्काल दूर किया गया. इससे पहले जिले में कॉटन जिनींग की संख्या 18 थी, जिसे बढाकर 25 किया गया. इस हेतु 10 कृषि पर्यवेक्षक उपलब्ध कराते हुए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही विशेष रूप से प्रयास करते हुए सीसीआय के मार्फत केंद्र शुरू किये गये. जिससे कपास की खरीदी को रफ्तार मिली और बडे पैमाने पर कपास खरीदी गयी. साथ ही सरकारी स्तर पर कपास उत्पादक किसानों की समस्याओं को दूर करने हेतु समय-समय पर आवश्यक निर्णय लिये गये. जिसकी वजह से इस बार एक दशक के दौरान पहली बार सर्वाधिक कपास की खरीदी हुई. साथ ही इस वर्ष भी कपास की शानदार खरीदी करने हेतु परिपूर्ण नियोजन किया जाना बेहद आवश्यक है. जिसके लिए ग्रेडर एवं गोदाम की उपलब्धता, संग्रहण क्षमता व सुरक्षितता की दृष्टि से सभी आवश्यक तैयारियां की जानी चाहिए, ऐसा निर्देश भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button