अमरावती

जिले में २ हजार बेडवाला कोविड हॉस्पिटल तैयार करो 

युवा स्वाभिमान पार्टी ने सौंपा स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को ज्ञापन

  • कोरोना योध्दाओें का मानधन दोगुना किये जाने की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – गत रोज अमरावती जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं का जायजा लेने हेतु जिला दौरे पर आये राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के नेतृत्ववाली युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या के मद्देनजर यहां पर २ हजार बेड की क्षमतावाला कोविड हॉस्पिटल शुरू किया जाना चाहिए. साथ ही कोरोना काल के दौरान काम कर रहे अंगणवाडी सेविकाओं, आशावर्करों तथा कोविड अस्पताल के डॉक्टरों व नर्सों का मानधन दोगूना किया जाना चाहिए. इसके अलावा अमरावती में जल्द से जल्द सरकारी मेडिकल कालेज भी शुरू किया जाना चाहिए. यह ज्ञापन सौंपते समय युवा स्वाभिमान पार्टी के उमेश ढोणे, विलास वाडेकर, सिध्दार्थ अडसोड, पार्षद सुमती ढोके, आशिष गावंडे, अनुप अग्रवाल, अभिजीत देशमुख, राजू रोडगे, मंगेश इंगोले, निलेश भेंडे, राजू हरणे, अजय बोबडे, धनंजय लोणारे, विक्की बिसने, जैनुद्दीन व गिरधारी तिवारी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button