अमरावतीमुख्य समाचार

पगलाए कुत्तों के लिए डॉग शेल्टर हाऊस तैयार करें

मनपा आयुक्त के निर्देश

अमरावती/दि.२६-शहर में पगलाए कुत्तों का बंदोबस्त करने के लिए जिला प्राणी जन्य नियंत्रण समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को मनपा कान्फरंस हॉल में किया गया था.
इस बैठक में उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, जिला पशु संवर्धन उप आयुक्त डॉ.सागर ठोसर, जिला पशु संवर्धन अधिकारी डॉ.पुरुषोत्तम सोलंके, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सीमा नेताम, स्वास्थ्य निरीक्षक पंकज कल्याणकर, पिपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्य, जीवन रक्षा संस्था के सदस्य मौजूद थे. इस बैठक में पगलाए कुत्तों को लेकर चर्चा की गयी.
बता दें कि शहर में इन दिनों भटके कुत्तों का आतंक बढ गया है. शहर में पगलाए कुत्तों की संख्या भी बढ गयी है. इन आवारा कुत्तो का बंदोबस्त करने के निर्देश आयुक्त ने दिए. पगलाए कुत्तों को पकडकर बंदिस्त कर उनके रहने की व्यवस्था की जाए व शहर के कुत्तों को निर्बीजीकरण करने का प्रबंध तत्काल शुरू किया जाए. एनिमल शेल्टर हाऊस निर्माण कर वहां पर पगलाए कुत्तों को रखकर उसकी निगरानी की व्यवस्था सामाजिक संस्था को तत्काल देने के निर्देश आयुक्त ने दिए.

Related Articles

Back to top button