अमरावतीमहाराष्ट्र

दिव्यांग कर्मचारियों की स्वतंत्र सेवा वरियता सूची तैयार करें

दिव्यांग कर्मचारी संगठन की मांग

* मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मोर्शी/दि.7-राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ व दिव्यांग कर्मचारी संगठन ने हाल ही में सीईओ संजीता मोहपात्रा से भेंट की. इस समय संगठन ने दिव्यांग कर्मचारी तथा दिव्यांग लाभार्थियों की विभिन्न समस्याओं को ज्ञापन सौंपा. तथा दिव्यांग कर्मचारियों की स्वतंत्र रुप से सेवा वरियता सूची तैयार करने की मांग की. संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख के नेतृत्व में दिव्यांग कर्मचारी संगठन सचिव अभय मुले, दिलीप तानोलकर, अनंत मेहरे, दिलीप वसु, राजेंद्र खरकाडे, पठाण, निलीमा गरपाल, अंजू मकेश्वर ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने से पूर्व सीईओ का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. सीईओ से भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की. सभी दिव्यांग कर्मचारी, शिक्षकों को उनकी विकलांगता के नुसार सहायक तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराए, स्वतंत्र सेवा वरियता सूची तैयार कर प्रकाशित की जाए, इसके नुसार पदोन्नति दें, दिव्यांगों के लिए आरक्षित पांच प्रतिशत निधि इसी वर्ष में मार्च से पूर्व खर्च करें, पीएम आवास योजना का प्रभावी अमल किया जाए, दिव्यांग कानून 2016 की प्रमुख धारा का फलक सरकारी कार्यालय में दर्शनीय क्षेत्र में लगाए आदि सहित अन्य मांगे की गई.

Back to top button