अंतिम वर्ष की परीक्षा के विकल्प को लेकर प्रस्ताव तैयार करें
एनएसयुआय ने कुलगुरू को दिया निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – अमरावती विद्यापीठ की ओर से ग्रीष्मकालीन परीक्षाओं में तकनीकी दिक्कते आ रही है. जिसके चलते सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. एनएसयुआय की ओर से अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए विकल्प को लेकर उचित प्रस्ताव तैयार करने के संदर्भ में निवेदन कुलगुरू को दिया गया. निवेदन में बताया गया कि ग्रीष्मकालीन परीक्षाओं को लेकर बड़े पैमाने पर तकनीकी दिक्कते विद्यापीठ प्रबंधन को आ रही है. विद्यापीठ के परीक्षा विभाग की ओर से तकनीकी दिक्कतों को दूर करने को लेकर पुरजोर प्रयास किए जा रहे है. लेकिन यह दिक्कते पूरी तरह से दूर नहीं होनेवाली इसलिए एमसीक्यू पध्दति से परीक्षाएं लेने का एकमात्र विकल्प है. लेकिन इस विकल्प में परीक्षा लेने के लिए विद्यापीठ का परीक्षा विभाग उत्सुक नजर आ रहा है.छात्रो और विद्यापीठ को होनेवाली परेशानियों को देखते हुए यह विकल्प छात्रो के हित में लागू किया जाए. अन्यथा एनएसयुआई की ओर से तीव्र आंदोलन किया जायेगा. निवेदन सौंपते समय एनएययुआय के अध्यक्ष संकेत कुलट, निलेश गुहे, चैतन्य गायकवाड, गुड्डू हमीद, संकेत साहू,पियूष झोड़, अक्षय राऊत, अंकुश इंगले, तन्मय मोहोड, प्रथमेश गवई, आदित्य साखरे, साऊद खान, वैभव भोरे आदि मौजूद थे.