-
17 अप्रैल के बाद तबादले की प्रक्रिया होगी शुरु
अमरावती/दि.8 – जिला परिषद में जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय तबादले की प्रक्रिया आगामी 17 अप्रैल से शुरु होने जा रही है. इसे देखते हुए वरिष्ठता सूची तत्काल तैयार करे, ऐसे आदेश सीईओ अविशांत पंडा ने सभी विभाग प्रमुख व गुटविकास अधिकारियों को दिये हेै.
कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाली तबादले की प्रक्रिया अप्रैल से शुरु होने जा रही है. 17 अप्रैल को जिला परिषद की ओर से तबादले के लिए पात्र कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची घोषित की जाएगी, इसके बाद 18 से 27 अप्रैल के बीच वरिष्ठता सूची पर आपत्ति व आक्षेप स्वीकार किये जाएंगे. प्राप्त्ा आपत्ति व आक्षेप पर सुनवाई लेकर 2 मई को जिला स्तरीय तबादले की अंतिम वरिष्ठता सूची जाहीर की जाएगी. इसके बाद 5 से 15 मई के बीच सीईओ की उपस्थिति में तबादला शुरु किया जाएगा. इसके बाद तत्काल तहसील स्तरीय तबादले की प्रक्रिया भी ली जाएगी. तहसील के लिए 12 अप्रैल को गुट विकास अधिकारी के माध्यम से वरिष्ठता सूची तैयार कर जाहीर की जाएगी. 13 से 22 अप्रैल के बीच इस सूची पर आक्षेप व आपत्ति स्वीकार की जाएगी. इसके बाद 30 अप्रैल को तहसील स्तर पर कर्मचारियों की अंतिम वरिष्ठता सूची घोषित होगी. इसके बाद 16 से 25 मई के बीच तहसील स्तर पर ही तबादले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. यह कार्यक्रम में गडबडी न हो इसके लिए विभाग प्रमुखों को दिये गए वक्त में काम कर पहले चरण में तत्काल वरिष्ठता सूची तैयार करने के आदेश सीईओं अविशांत पंडा ने दिये है.